Dainik Bhaskar
Nov 28, 2019, 06:20 PM IST
गैजेट डेस्क. श्याओमी ने अपनी पॉपुलर रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन में नए कलर ऑप्शन जोड़े हैं। कंपनी ने हाल ही में रेडमी नोट 8 में कॉस्मिक पर्पल कलर और नोट 8 प्रो में इलेक्ट्रिक ब्लू कलर वैरिएंट लॉन्च किया है। दोनों कलर वैरिएंट की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इन्हें अमेजन और एमआई डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा। कलर के अलावा दोनों मॉडल के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। पिछले महीने लॉन्च हुए नोट 8 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है जबकि नोट 8 प्रो की शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है। आज ही कंपनी ब्लैक फ्राइडे सेल भी आयोजित कर रही है, जिसमें श्याओमी के कई मॉडल्स पर डिस्काउंट दिया जाएगा।
नोट 8 प्रो श्याओमी का पहला फोन, जो इन-बिल्ट अमेजन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट से लैस है
-
रेडमी नोट 8: कीमत, कलर ऑपशन और स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 8 दो स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। यह नए कॉस्मिक पर्पल कलर के अलावा मूनलाइट व्हाइट, ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है।
4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 9999 रुपए 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 12999 रुपए रेडमी नोट 8: बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज 6.39 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080×2280 पिक्सल डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन(फ्रंट/बैक), वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर विद एड्रिनो 610 जीपीयू रैम 4 जीबी / 6 जीबी स्टोरेज 64 जीबी / 128 जीबी एक्सपेंडेबल 512 जीबी रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी)+8MP(120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस)+2MP(मैक्रो लेंस)+2MP(डेप्थ लेंस) फ्रंट कैमरा 13MP बैटरी 4000mAh विद 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट कनेक्टिविटी जीपीएस, वाई-पाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई डायरेक्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट सेंसर प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास, रियर फिंगरप्रिंट डायमेंशन 158.3×75.3×8.35 एमएम वजन 188 ग्राम -
रेडमी नोट 8 प्रो: कीमत, कलर ऑपशन और स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 8 प्रो रैम और स्टोरेज के हिसाब से तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। यह नए इलेक्ट्रिक ब्लू कलर के अलावा गामा ग्रीन, हालो व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन अवेलेबल है।
6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 14999 रुपए 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 15999 रुपए 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 17999 रुपए रेडमी नोट 8 प्रो: बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज 6.53 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080×2340 पिक्सल डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप नॉच, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन (फ्रंट/बैक) ओएस एंड्रॉयड पाई प्रोसेसर ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो जी90टी रैम 6 जीबी / 8 जीबी स्टोरेज 64 जीबी / 128 जीबी रियर कैमरा 64MP(प्राइमरी)+8MP(120 डिग्री व्यू अल्ट्रा-वाइड-एंगल)+2MP(अल्ट्रा मैक्रो लेंस)+2MP(डेप्थ लेंस) फ्रंट कैमरा 20MP बैटरी 4500mAh विद 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कनेक्टिविटी वाई-फाई 802.11, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, आईआर ब्लास्टर सेंसर एंबिएंट लाइट, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास, मैग्नेटोमीटर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर डायमेंशन 161.7×76.4×8.81 एमएम वजन 200 ग्राम
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}