Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

निमिष की मौत पर अक्षय-रकुलप्रीत ने जताया दुख, विपिन शर्मा बोले- काम खोने के डर से चुपचाप काम करते हैं

0
157
  • Hindi News
  • Bollywood
  • Akshay Rakulpreet expressed grief over Nimish’s death, Vipin Sharma said Technicians work quietly for fear of losing work

Dainik Bhaskar

Nov 25, 2019, 07:29 PM IST

बॉलीवुड डेस्क. लगातार काम करने के कारण हुई साउंड टेक्नीशियन निमिष पिलंकर की मौत की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है। इनमें अक्षय कुमार, रकुल प्रीत सिंह और विपिन शर्मा जैसे एक्टर्स शामिल हैं। निमिष की मौत की खबर तब सामने आई थी जब ऑस्कर विजेता साउंड मिक्सर रसूल पोकुट्‌टी और फिल्म समीक्षक-पत्रकार खालिद मोहम्मद ने इस बारे में ट्वीट कर टेक्नीशियन्स की हालत पर चिंता जाहिर की थी। 

खालिद ने उठाया था सवाल : खालिद ने अपने ट्वीट में लिखा – साउंड टेक्नीशियन निमिश पिलंकर, जिनकी उम्र 29 वर्ष है, का निधन हो गया। ब्रेन हैमरेज के कारण ब्लड प्रेशर के कारण हुआ। तकनीशियन बॉलीवुड सिनेमा की रीढ़ हैं। लेकिन क्या कोई उनकी परवाह करता है? 

सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर लिखे संदेश 

  1. अक्षय कुमार ने जताया दुख 

    अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा है- बेहद कम उम्र में साउंट टेक्नीशियन निमिष पिलंकर की मौत की खबर जानकर बहुत दुख हुआ। मैं इस मुश्किल घड़ी में दिल से निमिष के परिवार के साथ हूं। 

  2. रकुलप्रीत ने लिखा – हैरान हूं

    एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने भी ट्वीट कर निमिष के निधन पर दुख जताया है। वे लिखती हैं- निमिष की अचानक मौत की खबर सुनकर हैरान हूं। वह मरजावां फिल्म में हमारे साथ थे। यंग टैलेंट बहुत जल्दी चला गया। परिवार के साथ संवेदनाएं हैं। 

  3. विपिन ने लिखा यह खौफनाक है

    विपिन शर्मा ने लिखा है- कई तकनीशियन कम पैसों में भी ओवर टाइम करते हैं। यह खौफनाक है। वे डरते हैं कि काम न छिन जाए इसलिए चुपचाप रहकर काम कर रहे हैं। कई बार तो उन्हें उनके काम के भी पूरे पैसे नहीं मिलते। जबकि वे कम पैसों में भी काम करने तैयार हो जाते हैं ताकि उन्हें पहले काम मिल जाए। निमिष तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। 

‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}