रहस्यमय हालत में करीब 10 दिन पहले लापता हुए जीरा के नजदीकी गांव के पति, प|ी तथा उनकी मासूम बच्ची का जीरा पुलिस द्वारा अभी तक सुराग लगाना तो दूर की बात बल्कि इस संबंध में कोई मामला भी दर्ज नहीं किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंग्रेज सिंह पुत्र बेअंत सिंह वासी गांव बहिक गुजरां तहसील जीरा अपनी प|ी रुपिंदर कौर व अपनी 4 महीने की बच्ची प्रभनूर कौर सहित करीब 10 दिन पहले 16 नवंबर दिन शनिवार को अपने घर से इंडिका कार नंबर पीबी 47 -6978 पर सवार होकर श्री अमृतसर साहिब माथा टेकने का कहकर गए पर वापस नहीं लौटे। उनके परिवार के मेंबरों ने उनके रिश्तेदारों में तथा आसपास बहुत तलाश की, परंतु वह कहीं नहीं मिले। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार उक्त लापता दंपति किसी के साथ पैसों के लेनदेन के कारण काफी परेशान थे। इसके अलावा उक्त मामले के संबंध में थाना सदर जीरा की पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है पर अभी तक पुलिस सुसाइड नोट को लेकर पुष्टि नहीं कर रही है। परंतु इसके बावजूद करीब 10 दिन का समय बीत जाने पर भी पुलिस अभी तक इस मामले का सुराग नहीं लगा सकी। इस संबंध में जब थाना सदर जीरा के एसएचओ जसविंदर सिंह के साथ फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उक्त रहस्यमयी हालत में लापता हुए परिवार संबंधी पुलिस ने चाहे अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया, परंतु इस मामले की तफ्तीश की जा रही है।
लापता दंपति व उनकी बच्ची।
लापता अंग्रज सिंह बीएएमएस डॉक्टर हैं
लापता अंग्रेज सिंह बीएएमएस डॉक्टर है व मोगा के एक निजी अस्पताल में नौकरी करता है। अंग्रेज सिंह के पिता बेअंत सिंह ने बताया कि उनका पूरा परिवार एक साथ रहता है जिसमें उसकी माता व दूसरे 2 भाई हैं। अंग्रेज की शादी वर्ष 2012 में हुई थी व उसके पास 2 माह की बच्ची है। उनका बेटा अपनी प|ी के साथ दरबार साहिब के दर्शनों के लिए बस पर जाना चाहता था मगर बच्ची छोटी होने से उन्होंने कहा कि वह गाड़ी लेकर जाए। पुलिस व वह खुद उनकी तालाश में लगे हैं मगर अभी तक कहीं कोई सुराग नही मिला है। अंग्रेज की गाड़ी जीरा टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में वहां से निकलती दिखाई दी है मगर आगे कहीं नहीं पता चल रहा है। एएसआई दिलबाग सिंह से बात की तो उन्होंने यह कहते हुए फोन काट दिया कि उन्हें इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
भास्कर न्यूज| जीरा
रहस्यमय हालत में करीब 10 दिन पहले लापता हुए जीरा के नजदीकी गांव के पति, प|ी तथा उनकी मासूम बच्ची का जीरा पुलिस द्वारा अभी तक सुराग लगाना तो दूर की बात बल्कि इस संबंध में कोई मामला भी दर्ज नहीं किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंग्रेज सिंह पुत्र बेअंत सिंह वासी गांव बहिक गुजरां तहसील जीरा अपनी प|ी रुपिंदर कौर व अपनी 4 महीने की बच्ची प्रभनूर कौर सहित करीब 10 दिन पहले 16 नवंबर दिन शनिवार को अपने घर से इंडिका कार नंबर पीबी 47 -6978 पर सवार होकर श्री अमृतसर साहिब माथा टेकने का कहकर गए पर वापस नहीं लौटे। उनके परिवार के मेंबरों ने उनके रिश्तेदारों में तथा आसपास बहुत तलाश की, परंतु वह कहीं नहीं मिले। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार उक्त लापता दंपति किसी के साथ पैसों के लेनदेन के कारण काफी परेशान थे। इसके अलावा उक्त मामले के संबंध में थाना सदर जीरा की पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है पर अभी तक पुलिस सुसाइड नोट को लेकर पुष्टि नहीं कर रही है। परंतु इसके बावजूद करीब 10 दिन का समय बीत जाने पर भी पुलिस अभी तक इस मामले का सुराग नहीं लगा सकी। इस संबंध में जब थाना सदर जीरा के एसएचओ जसविंदर सिंह के साथ फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उक्त रहस्यमयी हालत में लापता हुए परिवार संबंधी पुलिस ने चाहे अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया, परंतु इस मामले की तफ्तीश की जा रही है।