चंडीगढ, सुनीता शास्त्री।फिल्म के नाम मरजाने में मां का प्यार है मां अकसर अपने बच्चों को लाड़ में मरजाने बोल देती कि किसी की नजर न लगे। इस फिल्म की कहानी अपने पुत्र जो अपने रास्ते दूर चला गया है और मां उसका इन्तजार करती है। इसी को दर्शाया है। अमृतपाल सिंह गिल फिल्म डायरेक्टर ने यह बात आज पत्रकारों से रूबरू होकर कही ।वह आज अपनी टीम के साथ फिल्म का पोस्टर रिलीज के लिए चंडीगढ़ आये हुए थे। उन्होंने बताया कि कहा मां की सशक्त भूमिका के लिए बालीवुड अभिनेत्री दीप्ती नबल को चुना है । उन्होंने कहा, मुझे अपनी कला के साथ एक्सपेरिमेंट करना बेहद पसंद है। सिप्पी गिल ने जट बॉयपुत्त जट्टां दे, जद्दी सरदार अथवा टाइगर हिट फिल्में दी हैं। मरजाने फिल्म के बारे में बोलते हुए सिप्पी गिल ने कहा, मैं अपने फैन्स से बेहद प्यार करता हूँ ,जिन्होंने मुझे इतने सालो से इससे भी बढक़र प्यार दिया है। मरजाणे फिल्म पर हम लोग काफी देर से काम कर रहे हैं और मुझे पूरा यकीन है कि मरजाणे फिल्म को भी मेरे फैन्स उतना ही प्यार देंगे जितना पहले भी मेरे गीतों को देते आये हैं।फिल्म के निर्माता विवेक ओहरी, सर्बपाल सिंह, अमृतपाल सिंह अथवा जसप्रीत कौर भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा, सिप्पी एक ऐसा कलाकार है जिसने अपनी कला में कभी किसी तरह की गिरावट नहीं आने दी। वह अपना सब कुछ झोंक देते हैं अपने फैन्स के लिए जो उन्हें उतना प्यार भी देते हैं। बहुत ही उम्दा जो है दोनों की। हम सब मरजाणे का बहुत उत्सुकता से इंतजार कर रहे है। हमने एक बहुत रोमांचक फिल्म बनाई है जोरा 10 नंबरिया जैसी हिट फिल्म का निर्देशन करने वाले अमरदीप सिंह गिल ने इस फिल्म का भी निर्देशन किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा, मुझे अपनी कला के साथ एक्सपेरिमेंट करना बेहद पसंद है। मरजाणे कन्सेप्त भी कुछ अलग है मगर जिस तरह से मुझे विवेक और सिप्पी का साथ मिला है, मुझे पूरा यकीन है कि मरजाणे एक बहुत हिट साबित होगी।फिल्म की लीड अदाकारा प्रीत कमल ने कहा, मैने 3 फिल्में पहले भी की हैं, एक है साब बहादर जिसमे एमी विर्क थे मेरे साथ लीड रोल में और दो हिंदी फिल्में की हैं। यह मेरी दूसरी पंजाबी फिल्म है और मैं बहुत उत्साहित हूँ और इंतज़ार कर रही हूँ बेहद उत्सुकता से। एक तजुर्बेकार टीम के साथ काम करके आप बहुत कुछ सीखते हैं और मुझे उम्मीद है की हमारे फैन्स पूरा साथ देंगे। विवेक ओहरी, सर्बपाल सिंह, अमृतपाल सिंह और अथवा मरजाणे के निर्माता हैं और सह निर्माता हैं रॉयल पंजाब फिल्म । इस फिल्म में प्रीत कमल भी लीड किरदार में नजर आएंगी और मरजाणे का निर्देशन किया है 10 जुलाई2020 में रिलीज होगी। इसकी शूटिंग 15जनवरी से भटिंडा में शुरू होगी। कुछ दृश्य सूरत में भी फिल्माये जायेंगे।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020