विधानसभा चुनावों में टिकट वितरण के बाद रादौर सीट पर भाजपा नेताओं के बीच उपजी गुटबाजी पार्टी हाइकमान के प्रयासों के बाद दूर नहीं हो सकी है।
गुरुवार को रादौर में पार्टी प्रत्याशी की हार के कारणों की समीक्षा के लिए हाइकमान ने प्रदेश सरकार के गृहमंत्री अनिल विज को भेजा था। इस दौरान भी गुटबाजी साफ दिखी। पार्टी की ओर से मुख्य कार्यक्रम पूर्व मंत्री व पार्टी प्रत्याशी रहे कर्णदेव कंबोज की अध्यक्षता में एक पैलेस में किया गया था जबकि पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने अपने समर्थकों के साथ माता सावित्री बाई फूले चौक स्थित कार्यालय में टैंट लगा दिया। जब यहां से अनिल विज का काफिला पैलेस के लिए निकला तो यहां पर पार्टी के झंडे व भीड़ देखकर रुक गया। इस दौरान गाड़ी में बैठे अनिल विज से पूर्व विधायक श्यामसिंह राणा ने उनसे पांच मिनट अपने कार्यालय पर आने के लिए कहा लेकिन अनिल विज गाड़ी से नीचे नहीं उतरे। उन्होंने कहा कि सभी को पार्टी के कार्यक्रम में ही पहुंचना है। इसके बाद उनका काफिला बैठक में शामिल होने के लिए चला गया। श्याम सिंह राणा द्वारा बकायदा टैंट व कुर्सियां लगा अनिल विज के रुकनेे का कार्यक्रम किया हुआ था, लेकिन वह नहीं रुके। इसे साफ हो गया है कि पार्टी गुटबाजी पर एक्शन लेगी। अनिल विज ने भी पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पार्टी में गुटबाजी के लिए कोई स्थान नहीं है।
रादौर | रादौर में त्रिवेणी चौक के पास गृहमंत्री अनिल विज का स्वागत करते पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा।
हमने टेंट अपने कार्यकर्ताआंे के चाय-पानी के लिए लगाया था : श्याम सिंह राणा
हमने टेंट वहां अपने कार्यकर्ताओं के चाय-पानी के लिए लगाया था। गृहमंत्री अनिल विज को वहां से िनकलना था, हमने उनका वहीं पर स्वागत किया। 5 मिनट के िलए अंदर आ जाओ वाली वायरल हुई वीडियो पर राणा ने कहा कि मैं नहीं कह रहा हूं, हमारा एक कार्यकर्ता कह रहा है। श्याम सिंह राणा, पूर्व विधायक, रादौर।
इधर, दिनभर चलता रहा सड़कों पर काम
विज के रादौर दौरे को लेकर अधिकारी कई दिन से सक्रिय दिखे। लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम भी तेजी से चलाया गया। इसके सात ही थाना परिसर की लंबे समय बाद सफाई करा दी गई। अस्पताल में भी पूरी टीम मुस्तैद रही। डॉक्टर्स से लेकर पूरा स्टाफ ड्रेस में दिखा।