Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

सैमसंग गैलेक्सी S11 में मिलेगा 108MP कैमरा, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को करेगा सपोर्ट

0
81

  • फोन में वीडियो को डिकॉडिंग और एनकॉडिंग के लिए एक्सिनॉस 990 चिपसेट मिलेगा।
  • ये फोन 6.4 या 6.2-इंच, 6.4-इंच और 6.7-इंच साइज वाले डिस्प्ले में लॉन्च होगा

Dainik Bhaskar

Nov 19, 2019, 10:43 AM IST

गैजेट डेस्क. सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज के नए स्मार्टफोन S11 में अब तक का सबसे पावरफुल कैमरा मिलने वाला है। एक्सडीए डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन में 108 मेगापिक्सल और 20:9 आसपेक्ट रेशियो डिस्प्ले मिलेगा। फोन का कैमरा 8K रेजोल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। 8K की रेजोल्यूशन फ्रेम 7,680 x 4,320 हो जाती है। जो अब तक की सबसे बेस्ट वीडियो क्वालिटी मानी जाती है। साथ ही, फोन में वीडियो को डिकॉडिंग और एनकॉडिंग के

लिए एक्सिनॉस 990 चिपसेट मिलेगा।

3 डिस्प्ले साइज में लॉन्च होगा

पिछले सप्ताह न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने ट्वीट किया था कि अमेरिकन टेक ब्लॉगर के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 3 स्क्रीन साइज में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6.4 या 6.2-इंच, 6.4-इंच और 6.7-इंच साइज शामिल हैं। इससे पहले सैममोबाइल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इस फोन को फरवरी 2020 के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा।

An #American tech blogger has claimed that the upcoming #SamsungGalaxyS11 smartphone will be available in three screen sizes – 6.4 or 6.2-inch being the smallest, mid-sized with 6.4-inch and 6.7-inch being the largest one.

Photo: IANS pic.twitter.com/61eckV1XVn

— IANS Tweets (@ians_india) November 11, 2019

पावरफुल कैमरा से लैस होगा S11

Samsung Galaxy S11

बीते दिनों गैलेक्सी S11 स्मार्टफोन को लेकर एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि इसमें सबसे पावरफुल कैमरा मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन के कैमरा में दमदार जूम के साथ हाई रेजोल्यूशन और ज्यादा अपर्चर ऑप्शन पेश कर सकती है। सैमसंग इनसाइडर के मुताबिक इसमें लो लाइट फोटोग्राफी के ट्रेटासेल टेक्नॉलजी के साथ नए सेंसर दिए जा सकते हैं।

गैलेक्सी S11 के संभावित स्पेसिफिकेशन
    

डिस्प्ले 6.4-इंच एमोलेड
रेजोल्यूशन HD+ 1440×3040 पिक्सल 526 ppi
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर 2.73GHz
रैम 8GB और ज्यादा
रियर कैमरा 108+13+16+5 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
बैटरी 3700mAh