Dainik Bhaskar
Nov 13, 2019, 06:32 PM IST
गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी हाईसेंस ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन किंगकांग 6 को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की लेटेस्ट किंगकांग सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसकी खासियत यह है कि इसमें 10,101 एमएएच की बड़ी बैटरी है। दिखने में यह फोन एक आम स्मार्टफोन की तरह ही है, लेकिन डिवाइस के लिए बनाई गई एक खास एक्सेसरीज की मदद से फोन की बैटरी कैपेसिटी को बढ़ाया गया है।
फोन के लिए कंपनी ने बनाया है बीस्पोक बैटरी केस
-
किंगकांग 6 में 5510 एमएएच की इन-बिल्ट बैटरी लगी है। लेकिन फोन के साथ 4500 एमएएच का बीस्पोक बैटरी केस भी मिलता है, जिसकी मदद से फोन में कुल 10010 एमएएच की बैटरी पावर मिलती है।
-
फोन के रियर पैनल पर कनेक्टर्स दिए गए हैं, जिसकी मदद से फोन में बीस्पोक बैटरी केस को फिट किया जाता है। कस्टमर इसे सुविधानुसार इस्तेमाल कर सकता है।
-
बड़ी बैटरी के अलावा फोन में तीन रियर कैमरे भी हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो कैमरे 2 मेगापिक्सल सेंसर के हैं। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
-
फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच स्क्रीन पैनल है। इसमें 6.52 इंच की डिस्प्ले हैं जिसमें 720 प्लस पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।
-
इसमें 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के दो वैरिएंट उपलब्ध है। फिलहाल फोन की अन्य स्पेसिफिकेशनंस का अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
-
कंपनी जल्द ही हाईसेंस किंगकांग 6 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता की डिटेल्स जारी करेगी।
-
रिपोर्ट के मुताबिक फोन की मोटाई 9.47 एमएम है। यह सिर्फ 205 ग्राम वजनी है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करेगा।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}