Dainik Bhaskar
Nov 10, 2019, 08:27 PM IST
गैजेट डेस्क. हैवेल्स ने कुछ समय पहले ही लेटेस्ट ट्रिमर हैवेल्स BT9003 ट्रिम को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1995 रुपए है। लुक्म के मामले में यह ट्रिमर काफी प्रीमियम फील देता है। इसे सिंगल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें ब्लैक के साथ ग्रीन और क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। फोन में सबसे खास इस इसकी लंबी चलने वाली बैटरी। कंपनी का कहना है कि इसे फुल चार्ज होने में 90 मिनट का समय लगता है और फुल चार्ज होने पर यह 50 मिनट का बैकअप देती है। वीडियो में देखें ट्रिमर के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन…
1995 रुपए है इसकी कीमत, मिलेगा सिंगल कलर ऑप्शन
-
हैवेल्स BT9003 ट्रिमर: बॉक्स में क्या मिलेगा
- ट्रिमर की पैकेजिंग काफी बढ़िया तरीके से की गई है। इसके बॉक्स को बिना खोले ही सामने की तरफ डिवाइस नजर आ जाता है। बॉक्स के फ्रंट में इसके कुछ फीचर्स के बारे में बताया गया है।
- बॉक्स के लेफ्ट साइड ट्रिमर में की गई कैप्चर ट्रिम टेक्नोलॉजी के बारे में बताया गया है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह दो गुना तेजी से ट्रिमिंग करता है।
- बॉक्स के राइट साइट में ट्रिमर की कुछ डिटेल्स दी गई है।
- बॉक्स के अंदर क्या-क्या एक्सेसरीज के तौर पर माइक्रो यूएसबी चार्जिंग एडॉप्टर, वारंटी कार्ड के अलावा क्लीनिंग ब्रश और ऑयल केन मिलती है।
-
हैवेल्स BT9003 ट्रिमर: कीमत और स्पेसिफिकेशन
- ट्रिमर में बेहतरीन ग्रिप मिलती है। इसमें सामने ही ऑन-ऑफ बटन दिया गया है, जिसके ठीक नीचे बैटरी इंडीकेटर दिया गया है।
- फुल चार्ज होने पर यह ग्रीन कलर में ब्लिंक होता है, जबकि चार्ज होते समय यह रेड कलर में ब्लिंक होती है।
- इसमें नीचे की तरफ चार्जिंग पोर्ट दिया है, जिसे बॉक्स में दिए गए माइक्रो यूएसबी चार्जर की मदद से 90 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
- इसमें यू-शेड स्टेनलेस स्टील ब्लेड दी गई है। कंपनी ने इसमें कैप्चर ट्रिम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसमें ज्यादा चौड़े ब्लेड मिलते हैं, जो सिंगल स्ट्रोक में दो गुना तेजी से ट्रिम करते हैं।
- इसमें 20 लेंथ सेटिंग रेंज मिलती है। इसमें 0.5 एमएम से 10 एमएम तक लेंथ सेट की जा सकती है। इसमें एंटी लॉक जूम व्हील दिया गया है, जिसके जरिए यूजर सुविधानुसार कॉम्ब की लेंथ सेट कर सकते हैं।
- इसकी कीमत 1995 रुपए है। इसे हैवल्स की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}