Dainik Bhaskar
Oct 31, 2019, 07:47 PM IST
बॉलीवुड डेस्क. नेहा भसीन ने भी इंडियन आइडल 11 में जज के रूप में वापस आए अनु मलिक पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। नेहा ने सोना महापात्रा के एक ट्वीट के जवाब में यह खुलासा किया है। नेहा ने लिखा- जब वे 21 साल की थीं, तब अनु ने उनके साथ गलत हरकत की थी।उस वक्त नेहा उन्हें अपने गाए हुए गानों की सीडी देने गई थीं।
इस ट्वीट के बाद बोलीं नेहा : 29 अक्टूबर को सोना महापात्रा ने एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था- इंडिया को जगाने के लिए क्या निर्भया के लेवल का ही हादसा होना जरूरी है? इसके कुछ दिन बाद ही मुझसे जज की सीट छोड़ने कहा गया था। मेरे को-जज ने मुझसे कहा- मैंने अनु मलिक को पब्लिसिटी दी उसने हमारे प्रतिद्वंद्वी शो की टीआरपी बढ़ा दी। एक साल बाद वही दरिंदा उसी सीट पर वापस आ गया है।
ये हैं नेहा भसीन के ट्वीट्स
-
मैं आपकी बात से सहमत हूं। हम बेहद सेक्सिस्ट दुनिया में रहते हैं। अनु मलिक एक दरिंदा है। जब मैं 21 साल की थी तब मुझे भी उससे बचकर भागना पड़ा था। मैंने खुद को उस परिस्थिति में जाने नहीं दिया।
I agee with you. We do live in a very sexist world. Anu Malik is a predetor, i too have run away from his strange moves when i was 21. I didn’t let myself get into a sticky situation beyond him lying on a sofa in front of me talking about my eyes in a studio. I fleed lying https://t.co/tQgStLrYyT
— Neha Bhasin (@nehabhasin4u) October 30, 2019
-
मैं ये बोलकर भाग गई कि मेरी मां नीचे इंतजार कर रही हैं। उसके बाद भी उसने मुझे मैसेज और कॉल किए, जिसका मैंने जवाब देना बंद कर दिया था। मैं उसे अपनी सीडी इस उम्मीद से देने गई थी कि मुझे गाने का एक चांस मिल जाए। वो मुझसे बड़ा था और उसे ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था। अनु मलिक विकृत मानसिकता का आदमी है।
I fleed lying my mums waiting below. He even msgd and called me after that to which i stopped responding. The point is i went to give him my cd and hope for a chance at a song. He was older and shouldnt have behaved the way he did. @The_AnuMalik is an ugly pervert and does not https://t.co/tQgStLrYyT
— Neha Bhasin (@nehabhasin4u) October 30, 2019
-
भले ही मेरे पास सोना जितना बहादुर डीएनए नहीं है। लेकिन जितना मैंने इंडस्ट्री को जाना है। यह वह दुनिया नहीं है जहां परिवार से दूर एक लड़की आसानी से रह सके। उसे इस तरह की विकृतियों वाले लोग मिलेंगे। ये इंडस्ट्री के अंदर और बाहर मौजूद हैं।
Even though i have a brave DNA Sona 🙂 as you have known me the industry or the world was not an easy place as a young girl alone away from family due to many such Incidents or getting a hunch of such perverts. Perverts exist inside n outside our industry but why are we so https://t.co/VcCxryE8Ff
— Neha Bhasin (@nehabhasin4u) October 31, 2019
-
लेकिन हम इन लोगों को क्यों माफ कर देते हैं। क्या हम जानते हैं ऐसा करना उन्हें हमारी गरिमा के साथ खिलवाड़ करने की ताकत देता है। हमें घर में छिपने के लिए मजबूर करता है। मुझे कई बार छिपना पड़ा ताकि ऐसी स्थिति से खुद को बचा सकूं। ये क्यों ठीक है? एक दरिंदा आजाद खुला घूम सकता है और हम महिलाओं को डर के साथ छिपना पड़ता है।
(2) so forgiving to the men, do we realise that is what gives them the strength to ruin our dignity, hide us women in our houses. I hid many times so as to not get myself in a sticky situation. Why is it ok? For a man who is predetor to walk free while we hide in shame n fear? https://t.co/VcCxryE8Ff
— Neha Bhasin (@nehabhasin4u) October 31, 2019
-
आखिर में यही कहना चाहूंगी कि 19 से 30 साल की उम्र तक के लोग हैं जो अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। टीवी की दुनिया का कहना है कि एक महिला की भूमिका मां की है, भाभी और बहन की है। और हां मुझे भी यही बताया गया था। तो एक आदमी की भूमिका क्या है?
Last thing i wanna say is 19 to age 30 many older men tried to make their cheap advances oh ne rest assured i complained to the people i thought would bring justice. The Tv world says a womans role is of Ma, bhabhi aur behen oh yes i was told that too. So what is A man’s role? https://t.co/VcCxryE8Ff
— Neha Bhasin (@nehabhasin4u) October 31, 2019
-
नेहा के ट्वीट्स के बाद सोना ने सोनी पिक्चर्स को टैग करते हुए अनु मलिक के खिलाफ एक्शन लेने को कहा। अनु इंडियन आइडल के जजों में से एक हैं। सोना ने लिखा है- डियर इंडिया, मीडिया, सोनी पिक्चर्स, नेहा भसीन 21 साल की थीं। श्वेता पंडित 15 साल की थीं जब उसने उन्हें किस करने की कोशिश की थी। उसकी फैमिली डॉक्टर की बेटी 14 साल की थी। इंडियन आइडल की प्रोड्यूसर डेनिस डिसूजा समेत अनु मलिक को लेकर कई महिलाओं ने अपनी कहानियां शेयर की हैं।
Dear India,media @SonyPictures , @nehabhasin4u was all of 21, @ShwetaPandit7 was 15 when he tried kissing her,his family doctors daughter was 14 when he unzipped, countless other women shared their @IndiaMeToo stories about Anu Malik,including Danice D’Souza, #IndianIdol Producer https://t.co/D96ejmTjJ3
— ShutUpSona (@sonamohapatra) October 31, 2019
सोना ने एक लैटर पोस्ट कर लिखा है – सेक्सुअल प्रीडेटर अनु मलिक नेशनल टीवी पर जज के तौर पर वापस आ गया है। एक समाज के तौर पर ये क्या दिखाता है? क्या सोनी अमेरिका में अमेरिकन आयडल में ये करने की हिम्मत करेगा?
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}