Dainik Bhaskar
Oct 21, 2019, 05:00 PM IST
गैजेट डेस्क. दिवाली डेकोरेशन के लिए आप हैंडमेड लैम्प से घर को चमका सकते हैं। ये लैम्प घर में पड़े बेकार मटेरियल से तैयार हो जाता है। यानी इसमें खर्च काफी कम होता है, लेकिन बनने के बाद ये प्रीमियम दिखाई देते हैं। इस तरह के लैम्प को बनाने के लिए आपको एक पेपर बॉक्स, स्केल, पेंसिल या पेन, पेपर नाइफ या कैंची, ब्लैक या दूसरे कलर का पेपर, चिपकाने के लिए ग्लू, एक या दो अखबार, आधे फीट का प्लास्किट पाइप, एक बल्ब होल्डर, वायर और बल्ब की जरूरत होती है। इसे बनाने में 15 से 20 मिनट का वक्त लगेगा। इन सभी आइटम की मदद से इस स्टाइलिश लैम्प को कैसे तैयार किया जाएगा, वीडियो में देखें….