चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। साईं धाम मंदिरमें मन्त्रों उच्चारण से आज प्रात: से साईं मय हो गया । साईं बाबा के 101वें समाधि दिवस पर 48 घंटे का अखंड साईं नाम जाप ओम साईं श्री साईं जय जय साईं का जाप शुरू हुआ । हवन एवम मंत्रों उच्चारण के साथ बाबा का अखंड साईं नाम जाप शुरू हुआ । हैदराबाद से दत्तगुरु भंडारा ट्रस्ट की भक्तों की टीम द्वारा अखण्ड नाम जाप शुरू किया । ये कल15 अक्टूबर को शाम सम्पन्न होगा । इस नाम जाप में कोई भी भक्त भाग ले सकता है । जो भक्त नाम जाप में शामिल हो रहा है मंदिर समिति की और से बाबा का फ्रेम जडि़त चित्र भेंट दिया जा रहा है । कल बाबा के 101 वें महा समाधि दिवस पर मंदिर परिसर को लाइटों फूलों से सजाया गया है । कल सुबह काकरड़ आरती के साथ बाबा के कार्यक्रम शुरू होगा । आरती के बाद बाबा का मंगल स्नान जो भक्तों के हाथों से होगा । बाबा के पवित्र ग्रंथ साईं सच्चित्र का पाठ रखा जायेगा । दोपहर शाम की आरती के बाद बाबा के अनन्य भक्त अप्पा जी बाबा की भजन संध्या में बना के गुणगान करेंगे । रात को बाबा का विशाल भंडारा का भी आयोजन होगा ।
Home
Citizen Awareness Group श्री साईं बाबा का101वां समाधि दिवस- मन्त्रों उच्चारण से ओम साईं श्री...
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020