Dainik Bhaskar
Oct 14, 2019, 07:13 PM IST
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी ऑनर ने सोमवार को पॉप-अप कैमरे वाली ऑनर विजन सीरीज स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में पेश किया। इसे दिल्ली में सोमवार से शुरू हुई इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2019 इवेंट में शोकेस किया गया। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन इसकी बिक्री 2020 की पहली तिमाही में शुरू की जाएगी। यह कंपनी की पहली टीवी है। इसे सबसे पहले अगस्त में ग्लोबली पेश किया गया था, चीन में इसके दोनों मॉडल के बिक्री भी शुरू हो चुकी है।
चीन में 38200 रुपए है शुरुआती कीमत
-
भारत में कितनी होगी कीमत
- आईएमसी इवेंट में ऑनर विजन के पॉप-अप कैमरे वाले मॉडल को शोकेस किया गया। जिससे उम्मीद की जा रही है कि इसे ऑनर विजन प्रो मॉडल को भी भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।
- चीन में ऑनर विजन की कीमत 38200 रुपए है जबकि ऑनर विजन प्रो की कीमत 48200 रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इसकी कीमत इतनी ही होगी।
-
ऑनर विजन स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन
- दोनों स्मार्ट टीवी में 55 इंच 4K(3840×2160 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले मिलेगा।
- इसमें NTSC 87% वाइड कलर गामट, 16:9 आस्पेक्ट रेशो, 60Hz रिफ्रेश्ड रेट, 400 निट ब्राइटनेट और 178 डिग्री व्यू एंडल मिलेगा।
- ऑनर के दोनों स्मार्ट टीवी में क्वाड-कोर Honghu 818 क्वाड-कोर प्रोसेसर, विद माली-G51 जीपीयू और 2 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज मिलेगा।
- इसमें ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, तीन एचडीएमआई पोर्ट, एक यूएसबी 3.0 पोर्ट और एन इथरनेट पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेगा।
- ऑनर विजन में 10 वॉट के चार स्पीकर्स मिलेंगे। टीवी स्मार्ट होम हब की तरह भी काम करेगी। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम में मैजिक यूआई 3.0 और ईएमयूआई 10 ओएस जैसे फीचर्स है।
- इसके ऑनर लिंक फीचर की मदद से टीवी को कम्पैटिबल स्मार्टफोन से भी कंट्रोल किया जा सकेगा।
- ऑनर विजन प्रो और ऑनल विजन के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे ही है। प्रो वर्जन में पॉप-अप कैमरा मिलेगा जिससे एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। इसमें दो एडिशनल 10 वॉट स्पीकर मिलेंगे साथ ही इसमें 32 जीबी स्टोरेज मिलेगा।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}