Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

विराट बोले- मुझे रहाणे के साथ खेलना पसंद, हम दोनों के बीच तालमेल अच्छा

0
82

  • पहली पारी में विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच 178 रन की साझेदारी हुई
  • भारत की ओर से चौथे विकेट के लिए कोहली-रहाणे के बीच अक्टूबर 2016 में 365 रन की सबसे बड़ी साझेदारी हुई थी
  • भारत ने द. अफ्रीका को तीन टेस्ट की सीरीज के दूसरे मैच में पारी और 137 रन से हराया, टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे

Dainik Bhaskar

Oct 13, 2019, 05:29 PM IST

खेल डेस्क. टीम इंडिया ने पुणे में खेले गए तीन टेस्ट की सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को पारी और 137 रन से हरा दिया। जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वे अजिंक्य रहाणे के साथ बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। उनके मुताबिक, रहाणे और उनके बीच काफी अच्छा तालमेल है। पहली पारी में नाबाद 254 रन बनाने वाले कोहली को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

टीम इंडिया की घरेलू मैदान पर लगातार 11वीं सीरीज जीती

  1. विराट ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से अजिंक्य रहाणे के साथ खेलना पसंद करता हूं। हमारा तालमेल काफी अच्छा है। दोनों ही बल्लेबाजी में मजबूत हैं। जहां कहीं भी टीम मुश्किल में होती है, हम दोनों की कोशिश होती है कि वहां से टीम को मजबूत स्थिति में ले जाएं।’’

  2. भारत ने पुणे टेस्ट में पारी के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पिछली बार 2010 में पारी और 57 रन से हराया था। साथ ही टीम इंडिया की घरेलू मैदान पर ये लगातार 11वीं सीरीज जीत है। पिछली बार उसे 2012 में इंग्लैंड ने हराया था। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।

  3. कोहली ने कहा, ‘‘कप्तान के रूप में आपको जिम्मेदारी निभानी होती है। मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि टीम के लिए योगदान दे सकूं। बड़ा स्कोर इस बीच में ही उपलब्धि बन जाता है। आप कई बार अपने करियर में खुद को साबित करना चाहते हैं। फिर आप लोगों को गलत साबित करने के लिए खेलते हैं, लेकिन इस समय में खेल की ऐसी स्टेज में हूं जहां मैं टीम की मदद करना चाहता हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा शांत रहने की कोशिश करता हूं। इस मामले में मैंने सामंजस्य बिठा लिया है।’’

  4. ‘‘प्रैक्टिस सेशन में हम ज्यादा से ज्यादा समय देने की कोशिश करते हैं। करीब 20 लोग टीम में लगातार खेलते रहे हैं। साहा इस टीम में वापसी कर के काफी नर्वस महसूस कर रहे थे, लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इसी तरह अश्विन भी अपने सर्वश्रेष्ठ में लौटे। यानी इतनी बार टीम से अंदर-बाहर होने के बाद भी टीम संतुलित बनी है।’’

  5. उमेश यादव ने कहा, “टीम में तेज गेंदबाजों को लेकर काफी अच्छी प्रतिस्पर्धा है, इसलिए मैं जानता था कि यदि मुझे मौका मिलता है तो मुझे उसे अच्छे से लपकना होगा। हालांकि कई गेंद मैंने लेग साइड पर भी डाली जिस पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शानदार कैच लिए, इसलिए इन विकेट का श्रेय उन्हें भी जाता है। विकेट लेने के बाद मैं भगवान और साहा का शुक्रिया कर रहा था।”

  6. तेज गेंदबाज ने कहा, “मैंने भारत में अपने आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट लिए थे, इसलिए मैं घरेलू मैदानों में गेंदबाजी को लेकर आश्वस्त था। मैं सकारात्मक मानसिकता से खेला और मुझे खुशी है कि मैंने अपनी तैयारियों को मैदान पर सही ढंग से अंजाम दिया।”

  7. भारत ने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में लगातार चौथी जीत दर्ज की। टीम इंडिया को इस जीत से 40 अंक मिले। उसके अब 200 अंक हो गए। भारत टेस्ट चैम्पियनशिप में 200 अंकों का आंकड़ा छूने वाला पहला देश बन गया। इससे पहले उसे वेस्टइंडीज में दो टेस्ट की सीरीज जीतने पर 160 अक मिले थे।

    DBApp

‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}

Recommended News