Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

पंजाबी गीतों में हैल्दी कंटेंट देने का जुनून मुझे कनाडा से पंजाब ले आया:मीती कैल्हर

0
353

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। कनाडा की सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट से अभिनेत्री और फिर गायिका बनीं, अनूठी और दिलकश आवाज वाली, मीती कैल्हर के नये सिंगल अक्क गेया लगदा को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में लॉन्च किया गया। मीती ने इस वीडियो में अभिनय के साथ-साथ इसका निर्देशन भी किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने जस्सा जट्ट के साथ मिलकर इस गीत के बोल भी लिखे हैं। कार्यक्रम में युवा फैशन डिजाइनर किरन संधू भी मौजूद थीं, जो पंजाबी सेलेब्स के लिए कपड़े डिजाइन करती हैं और उन्होंने ही इस वीडियो में मीती की ड्रेस भी डिजाइन की हैं। सिंगर स्वर कमल भी उपस्थित थीं। मीती, जो अभी महज 28 साल की हैं, मनकीरत औलख के लोकप्रिय वीडियो गैंगलैंड में मेकओवर्स करके खुद को सेलिब्रिटी मेक-अप कलाकार के रूप में स्थापित कर चुकी हैं। वह कनाडा से हैं और उन्होंने पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए अपना पहला सिंगल -अक्क गेया लगदा रिलीज किया है। पंजाबी संस्कृति से लगाव और पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तीव्र तरक्की देखकर ही कनाडाई सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट-टन्र्ड-सिंगर मीती कैल्हर ने कदम रखा इस इंडस्ट्री मेंमीती ने कहा, अक्क गेया लगदा सराय ट्रकिंग एंड मूनलाइट रिकॉर्ड्स, कनाडा का एक बड़ा प्रोजेक्ट है। यह गीत लड और लडकी के बीच विवाह से पहले की मिठास और बाद के अंतर को उजागर करने का एक प्रयास है। उदाहरण के लिए, लडका शादी से पहले तो लडक़ी के लिए कार का दरवाजा खुद खोलता है, लेकिन बाद में बाहर निकलने की जहमत तक नहीं उठाता और बैठे-बैठे ही उसे हाथ के इशारे से अंदर आने को कहता है। उम्मीद है कि सभी लोग ‘अक्क गेया लगदा की धुन और इसके बोलों को पसंद करेंगे। यह गीत शुक्रवार, 11 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से डिजिटल मीडिया पर उपलब्ध हो जायेगा। मीती ने गीत के वीडियो का अनावरण किया, जो हाई क्वालिटी का है और इसे पहली बार मीडिया को दिखाया गया। गीत अक्क गेया लगदा बहुत ही सराहनीय है और मीती की आवाज के कारण बहुत ही आकर्षित करता है। मीती की आवाज में पंजाबी मनोरंजन उद्योग में लोकप्रिय होने के लिए जरूरी सभी एलीमेंट और भरपूर ताजगी मौजूद है। गीत में मेल लीड की भूमिका में मैसी शेरजे हैं, जबकि आकाश चीमा इसके फोटोग्राफी डायरेक्टर (डीओपी) और संपादक हैं। उल्लेखनीय है कि युवा मेकअप आर्टिस्ट से गायिका बनीं मीती फेडेक्स में काम कर चुकी हैं और पंजाबी मनोरंजन जगत में कदम रखने के लिए उन्होंने सबसे पहले तो अपने मोटापे पर जीत हासिल की और खुद को सही शेप में ढाला। उन्होंने अक्टूबर 2018 में अपना पहला सिंगल चंद्रा ड्रेक रिकॉर्ड किया, और बाद में उस्ताद जी मदन मदार से अपनी गायिकी के कौशल को मांजा, जो उस्ताद पूरन शाहकोटि साहिब के शिष्य रहे हैं। शाहकोटि साहिब मास्टर सलीम के पिता हैं। वह दिसंबर 2018 से संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।मीती को एक प्रतिष्ठित वेब सीरीज स्ट्रेट आउट्टा पंजाब’ में अभिनय का अवसर भी मिला है। मीती ने कहा, मैं नवजोत एंड गुरबाज प्रोडक्शन के लवप्रीत संधू- लकी जी के साथ वेब सीरीज में काम करके खुश हूं, जो फिल्म आसीस के निर्माता थे। मैं सीरीज में मुख्य भूमिका में हूं। पूरी वेब सीरीज वैंकूवर में फिल्मायी गयी है। कई और प्रोजेक्ट भी लाइन में हैं। जहां तक गायिकी का सवाल है, तो सराय ट्रकिंग एंड मूनलाइट रिकॉर्ड्स की टीम के साथ अभी दो और गीत गाने हैं। संगीत पीएनएम ने दिया है। मीती कैल्हर ने इससे पहले कनाडा में कुछ अन्य गीत भी पेश किये हैं, जिनमें चंद्रा ड्रेक, हॉकी रखदी जत्ती, इंस्टा ते जलूस आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा- मैं पंजाबी संस्कृति की समृद्ध परंपराओं से प्यार करती हूं और अपने सिंगल अक्क गेया लगदा के साथ पंजाबी मनोरंजन उद्योग में आने को लेकर काफी उत्साहित भी हूं। पंजाबी गीतों में हैल्दी कंटेंट के प्रचार-प्रसार में योगदान देने का मेरा जुनून मुझे कनाडा से पंजाब ले आया। मुझे बादशाह जी ने भी काम की पेशकश की है। अगर सही तरह की स्क्रिप्ट मिलती है तो मैं पंजाबी फिल्मों में काम करने के लिए भी तैयार हूं।