- ग्राहक को इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज (आईयूसी) टॉप-अप करवाना जरूरी होगा
- ट्राई का यह नियम जियाे नेटवर्क पर 10 अक्टूबर से लागू हो जाएगा
Dainik Bhaskar
Oct 09, 2019, 07:45 PM IST
गैजेट डेस्क. मुकेश अंबानी की कम्पनी जियो के ग्राहकों को दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर कॉल करने पर अब 6 पैसे प्रति मिनट चुकाने पड़ेंगे। इसके लिए ग्राहक को इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज (आईयूसी) टॉप-अप करवाना जरूरी होगा। यह नियम 10 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। ऐसे में कौन से जियो ग्राहकों को दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लए टॉप-अप वॉउचर लेना जरूरी होगा, समझिए पांच सवाल-जवाब से –
1. ग्राहकों को 6 पैसे प्रति मिनट क्यों देने होंगे?
जवाब: टेलीकॉम कंपनियों को एक-दूसरे को आईयूसी चार्ज का देना होता है। यह चार्ज ग्राहकों द्वारा एक-दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने की वजह से लगता है। जैसे- जियो के ग्राहक एयरटेल पर कॉल करेंगे तो जियो को एयरटेल को आईयूसी चार्ज देने होंगे। इसकी दर टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) तय करती है। जियो के मुताबिक वो बीते 3 साल में दूसरे नेटवर्क ऑपरेटर्स को 13 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का आईयूसी चार्ज दे चुकी है।
2. कौन से जियो ग्राहकों कॉल के पैसे देने होंगे?
जवाब: टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) 10 अक्टूबर से सभी टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों से 6 पैसे प्रति मिनट का आईयूसी चार्ज लेगी। यानी जियो के साथ एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया या अन्य दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों को ये चार्ज देना होगा। ये चार्ज तभी लगेगा जब कोई ग्राहक दूसरे नेटवर्क पर कॉल करता है। यानी जियो टू जियो, एयरटेल टू एयरटेल, आइडिया टू आइडियो, वोडाफोन टू वोडाफोन कॉलिंग फ्री रहेगी। लेकिन जियो टू एयरटेल, एयरटेल टू जियो या अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग पर चार्ज देना होगा।
3. क्या अब जियो के टैरिफ प्लान बदल जाएंगे?
जवाब: नहीं, यदि आप जियो या किसी भी दूसरी कंपनी के ग्राहक हैं, तब आपके रिचार्ज पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा रिचार्ज पर जो सुविधाएं पहले दी जा जा रही थीं, वो उन्हें मिलती रहेंगी। यानी इंटरनेट डाटा से लेकर रोमिंग, SMS या दूसरी सर्विस वैसे ही मिलेगी जैसे मिल रही थी।
4. क्या कॉलिंग के लिए अलग से प्लान लेना होगा?
जवाब: हां, अब जियो से किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए आईयूसी टॉप-अप लेना होगा। जियो ने इसके लिए अपने प्लान रिलीज कर दिए हैं।
– 10 रुपए के टॉप-अप प्लान पर 124 IUC मिनट और 1GB डाटा मिलेगा
– 20 रुपए के टॉप-अप प्लान पर 249 IUC मिनट और 2GB डाटा मिलेगा
– 50 रुपए के टॉप-अप प्लान पर 656 IUC मिनट और 5GB डाटा मिलेगा
– 100 रुपए के टॉप-अप प्लान पर 1362 IUC मिनट और 10GB डाटा मिलेगा
5. आईयूसी टॉप-अप के बिना कॉलिंग हो सकती है?
जवाब: आईयूसी टॉप-अप नहीं होने की सूरत में आप किसी दूसरे ऑपरेटर्स वाले नंबर पर कॉल नहीं कर पाएंगे। हालांकि, इस काम को डाटा कॉलिंग की मदद से किया जा सकता है। वॉट्सऐप, ट्रूकॉलर, गूगल डुओ के साथ दूसरे ऐप्स से डाटा की मदद से कॉलिंग हो सकती है।