स्पोर्ट्स रिपोर्टर | जालंधर
10 अक्टूबर को सुरजीत हॉकी स्टेडियम में शुरू होने वाले ओलंपियन सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट को लेकर सोसायटी के प्रधान डीसी वरिंदर कुमार शर्मा, पैटर्न पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, सीनियर उप-प्रधान एसएसपी नवजोत सिंह माहल की अगुवाई में प्रेस कान्फ्रेंस की गई। डीसी ने कहा कि सूबे में हॉकी की प्रमोशन के लिए सुरजीत हॉकी सोसायटी अहम भूमिका निभा रही है। इस बार श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित 10 अक्टूबर को नॉक आउट पर आधारित 36वां ओलंपियन सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट शुरू कराया जाएगा। देशभर से 13 डिपार्टमेंट की टीमें पार्टिसिपेट कर रही है। इसमें पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन नेवी मुंबई, आर्मी इलेवन, ओएनजीसी देहरादून, इंडियन एयरफोर्स दिल्ली, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन रेलवे दिल्ली, पंजाब पुलिस, एयर इंडिया, मुंबई एंड इंडियन ऑयल, आरसीएफ जालंधर, बीएसएफ जालंधर, सीएजी दिल्ली शामिल है। विजेता टीम को 5.50 लाख और उप-विजेता टीम को 2.51 लाख रुपए दिए जाएंगे। सूबे के 550 खिलाड़ियों को हॉकी किटें दी जाएंगी। यहां एआईजी लखविंदर पाल सिंह खैहरा, आरएल नैय्यर, सुरिंदर भापा, प्रिंस अौर गुरविंदर गुल्लू मौजूद थे।
टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए डीसी वरिंदर शर्मा, सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर, एसएसपी नवजोत माहल व सुरिंदर भापा व अन्य। -भास्कर
पाकिस्तान की टीम खेलना चाहती थी टूर्नामेंट
डीसी वरिंदर शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान टीम ने भी टूर्नामेंट खेलने के लिए इच्छा जाहिर की थी, लेकिन गृह मंत्रालय से मंजूरी लेने के लिए सोसायटी के पास काफी कम समय था। इस लिए पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में एंट्री नहीं ले पाई। उम्मीद है कि भविष्य में समय रहते सारी परमिशनों को पूरा किया जाएगा। डीसी ने शहर में स्पोर्ट्स की मौजूदा स्थित पर भी चिंता व्यक्त की अौर कहा कि अपने स्तर पर अब स्पोर्ट्स स्तर पर दुरूस्त करने की कोशिश करेंगे।