Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

आकाश एजुकेशनल ने सैनिकों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हुए 10 साल पूरे किए शहीदों के बच्चों को 10 सालों से ट्यूशन फीस में पूरी छूट, सैनिकों एवं आतंकवाद से पीढि़तो के बच्चों को स्कॉलरशिप्स

0
119

चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। समाज को अपना योगदान देने के प्रयास के तहत टेस्ट प्रिपरेटरी सर्विसेस में नेशनल लीडर, आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड (एईएसएल) ने आज सैनिकों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हुए 10 साल पूरे किए। अपने इस उल्लेखनीय कार्य द्वारा आकाश इंस्टीट्यूट देश को निस्वार्थ सेवा देने के लिए सैनिकों को सलामी देना चाहता है।अपनी 10 साल पुरानी इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एईएसएल ने नवंबर, 2019 से शुरू होने वाले अगले एकेडेमिक कैलेंडर के लिए शहीदों के बच्चों को ट्यूशन फीस में छूट जारी रखने की घोषणा की है। सैनिकों एवं आतंकवाद से पीढि़तो के बच्चों को स्कॉलरशिप्स अगले साल भी जारी रहेंगी। 2010 से इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम का लाभ 60,000 विद्यार्थियों को मिल चुका है।पिछले 10 सालों के दौरान लगभग 130 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप में ट्यूशन फीस में 100 प्रतिशत छूट मिली, जबकि 28,000 से ज्यादा बच्चों को ट्यूशन फीस में 20 प्रतिशत या उससे ज्यादा छूट मिली। विद्यार्थियों का चयन उनकी व्यक्तिगत एवं शैक्षिक पृष्ठभूमि के सर्टिफि केट्स के आधार पर किया गया। शहीदों के बच्चों को प्रवेश के लिए किसी भी एप्टिट्यूड टेस्ट में शामिल होने की जरूरत नहीं। अन्य विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए इस टेस्ट में बैठना होगा। इस तरह के अनेक विद्यार्थी देश में एआईआईएमएस, जेआईपीएमईआर, आईआईटी आदि प्रतिष्ठित मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पा चुके हैं। शहीदो के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप के बारे में आकाश चैधरी, को-प्रमोटर एवं सीईओ, आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड (एईसीएल) एवं फाउंडर व ट्रस्टी, प्लाक्षा यूनिवर्सिटी ने कहा, ‘‘आकाश पर हम अपने सैनिकों द्वारा देश के लिए की गई निस्वार्थ सेवा की सराहना करते हैं। हमें इस बात पर गर्व है कि हमने अपने सैनिकों के लगभग 60,000 बच्चों की जिंदगी में परिवर्तन लाने में सहयोग दिया। हम शहीदों एवं सैनिकों के बच्चों को इस साल भी पूरी स्कॉलरशिप दे रहे हैं। हम 2010 से यह अभियान चला रहे हैं और हर साल यह अद्भुत अनुभव हमारी भावनाओं की गहराईयों से जुडज़ाता है।आकाश इंस्टीट्यूट की वार्षिक स्कॉलरशिप परीक्षा का हाल ही में घोषित दसवां संस्करण, आकाश नेशनल टेलेंट हंट एक्जाम (एएनद) रविवार, 20 अक्टूबर को देश के 24 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में आयोजित होगा।सबसे बड़ी प्राईवेट सेक्टर भारत-व्यापी परीक्षाओं में से एक, एएनद, योग्य विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्राप्त करने और डॉक्टर या आईआईटियन बनने की दिशा में पहला कदम उठाने का मौका देगी। इस परीक्षा में कक्षा 8 से कक्षा 12 में पढ़ने वाले विद्यार्थी बैठ सकते हैं। आकाश की नई ब्रांच फिरोज पुर में खुलने जा रही है।