Dainik Bhaskar
Oct 04, 2019, 06:38 PM IST
न्यूज डेस्क. दिवाली की सफाई में घर से कई पुराना सामान निकाला जाता है। इसमें कपड़े भी शामिल होते हैं। अक्सर पुराने कपड़ों को साफ-सफाई में यूज कर लिया जाता है, या फिर किसी को दे दिए जाते हैं। ऐसे में यदि आपके घर से पुरानी टी-शर्ट निकल रही हैं तब उसे इस बार नहीं फेंके। दरअसल, पुरानी टी-शर्ट से आप एक शानदार थैला बना सकते हैं। इसके लिए आपको सिलाई मशीन की भी जरूरत नहीं होगी। वैसे भी देश को पॉलिथीन मुक्त बनाया जा रहा है। ऐसे में ये बैग आपके बेहद काम आ सकता है। इस बैग को बनाने में 2 मिनट का वक्त लगता है। टी-शर्ट से थैला बनाने की प्रोसेस वीडियो में देखें…