Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

बाहरी सुन्दरता के साथ मानवीय सोच का अच्छा होना ही वास्तविक सौन्दर्य है: सलोनी अरोड़ा

0
115

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। फैशन डिज़ाइनर सलोनी अरोड़ा,आईवा (आईएडब्लयूए) मिसेज इंडिया 2019 का ताज खिताब जीतने के बाद गौरान्वित सलोनी पूरे उत्साह के साथ मॉरीशस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्वयं को और ग्रूम करने में लगी हैं। एक भेंट में सलोनी अरोड़ा ने बताया कि मुंबई में आयोजित आईवा मिसेज इंडिया 2019 प्रतियोगिता की जीत मेरे लिए बहुत खास है ।

इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल की । क्योंकि भारत के कई राज्यों के पार्टिसिपेंट्स आईवा(आईएडब्लयूए) के लिए लिए आये हुए थे ।मोहाली की निवासी 33 वर्षीय सलोनी अरोड़ा, दो बच्चो की माँ हैं। सलोनी को श्रीमती दलजीर कौर (मिसिज यूनिवर्स 2016), आईवा (आईएडब्लयूए) द्वारा विजेता के रूप में ताज पहनाया गया। सलोनी ने ताज हासिल करने के लिए अपनी ग्रूमिंग पर बड़े पैमाने पर काम किया। ‘प्रेम फैशन’ नामक फैशन डिज़ाइन उपक्रम और उसके साथ परिवार की जिम्मेदारियाँ संभालना भी आसान नहीं था। गर्ल चाइल्ड को सशक्त बनाने के लिए उनके ध्यान और दान के रूप में उनके द्वारा दिए गए समर्थन के साथ, इस वर्ष आईवा (आईएडब्लयूए) के विषय ने उनके परोपकारी पक्ष को प्रतिबिंबित किया, जिसने सलोनी को मिसेज इंडिया 2019 शीर्षक की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया।आईवा (आईएडब्लयूए) मिसेज इंडिया 2019 का ताज और खिताब जीतने के बाद, सलोनी अरोड़ा ने कहा, मेरा दृढ़ता से मानना है कि जो लोग कड़ी मेहनत करते हैं और अपने सपनों को जुनून के साथ पूरा करते हैं, उन्हें एक दिन उनकी किस्मत उनक ा देती है। महिलाओं और लड़कियों से जुड़े कारण को बढ़ावा देने के लिए यह मेरा जुनून था और स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के लिए जागरूकता की आवाज को अधिकतम लोगों तक ले जाने का मेरा सपना था, जिसने मुझे प्रतिष्ठित खिताब जीतने के लिए आगे बढ़ाया। मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी आवाज को हजारों महिलाओं तक ले जाऊंगी जो उन्हें घातक बीमारी की रोकथाम में मदद करेगी। यह उनके पति और ससुराल वालों का प्यार और समर्थन है जिसने उन्हें उनके लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में मदद की है और उनका आशीर्वाद उसकी छिपी हुई ताकत है जो उन्हें हमेशा चार्ज रखती है। उनके साथ बैठे विजनेसमैन पति राजेश अरोड़ा ने बताया कि अपनी पत्नी के इस तरह काम करने से अच्छा लगता है। सलोनी से पर्सनल लाइफ के बारे पूछने पर बताया कि उनकी शादी अंगे्रजी में एम ए करते हुए ही हो गई थी । यह सब शादी के बाद ही किया। ड्रेस ढिजाइनर उनका शौक हैऔर मिसेज इंडिया बनना मेरा सपना था। मै हर तरह कह ड्रैस पहनती हूं । साड़ी पहनना मुझे पसन्द है।मैं वेजिटेरियन हूं। इजी फूड खाती हूं जिम जाती हूंऔर अब मॉरीशस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए ट्रेनिंग ले रही हूं। नारी की सुन्दरता अपकी दृष्टि में क्या है पूछने पर सलोनी ने कहा कि बाहरी सुन्दरता प्रस्तुती करण के लिए जरूरी है पर अन्दर की मानवीय सोच का अच्छा होना ही वास्तविक सौन्दर्य है।