Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

ऋषि कपूर को तो उम्मीद भी नहीं थी कि कभी कैंसर भी हो सकता है- अनूप जलोटा

0
84

Dainik Bhaskar

Sep 27, 2019, 09:39 AM IST

किरण जैन, मुंबई. भजन सिंगर अनूप जलोटा जल्द ही IAWA (इनोवेटिव आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन) के कैंसर अवेयरनेस इनीशिएटिव से जुड़ने वाले हैं। इस इनिशिएटिव के द्वारा वे कैंसर से जुड़े हर बातें आम लोगों तक पहुचाएंगे। बातों ही बातों में उन्होंने ऋषि कपूर से हुई मुलाकात का भी जिक्र किया। 

अनूप जलोटा ने ऋषि कपूर के बारे में बताया

  1. कैंसर को आपने बहुत करीब से देखा है क्या कहना चाहेंगे

    कैंसर को मैंने बहुत नजदीक से देखा है मेरे मित्रों को, जितने दिन डॉक्टर ने उन्हें कहा उतने दिन वह रहे और फिर चले गए और वह भी उनको उम्मीद नहीं थी बस हल्की सी खांसी आती थी और जब ज्यादा होने पर चेक कराया तो डॉक्टर ने बताया उनके पास सिर्फ 6 महीने की बचे हुए हैं। और ये सुनकर उसी दिन से वो बीमार हो गए, उनकी हिम्मत टूट गई। तो मैं यही चाहता हूं कि ये बीमारी किसी को न हो। अब  कैंसर के सेल्स तो सभी में होते हैं तो हमें अपने आप को कुछ इस तरह तंदरुस्त रखना है कि ये बीमारी न हो।  

  2. अभी कुछ दिन पहले मैं ऋषि कपूर से मिला। तब तक वे काफी ठीक हो चुके थे। तब उन्होंने मुझसे कहा था कि अब मैं ठीक हो चुका हूं और जल्द ही मुंबई आकर शूटिंग भी शुरू करूंगा और ऐसा ही हुआ। वह ठीक भी हो गए और शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसीलिए अगर समय से पता लग जाए तो इस मर्ज का इलाज मुमकिन है। 

  3. ऋषि कपूर से आपकी क्या खास बातें हुईं थीं

    ऋषि कपूर ने मुझसे कहा कि उन्हें तो इस बात की उम्मीद भी नहीं थी कि उनके शरीर को ये बीमारी कभी लग भी सकती है और अब जब यह हो गई है तो मुझे इससे बचना है और उन्होंने अपने आप को बचाया। उनकी फैमिली ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया और वो बिलकुल ठीक होकर अपने घर लौट आए और अपना काम भी शुरू कर दिया है। 

  4. ऋषि कपूर को आपने कोई सुझाव दिए थे

    मैंने उनसे यही कहा की वह आगे से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि वह अच्छी तरह अपना ध्यान रखेंगे, योगा पर ज्यादा फोकस करेंगे। जिसकी मुझे पूरी उम्मीद भी है। 

  5. कैंसर पीड़ितों के लिए आप कैसे योगदान देते हैं

    मैं बहुत सारे कैंसर पीड़ितों से मिलता रहता हूं उनके लिए फंड इकट्‌ठा करता हूं। हर साल हम लोग बहुत बड़ा प्रोग्राम करते हैं जिसका नाम है खजाना। जिसके जरिए हम पैसे जोड़ते हैं और कैंसर मरीजों को दे देते हैं। ‘खजाना’ को मैंने, पंकज उधास और तलत अजीज, हम तीनों ने मिलकर शुरू किया है जिसे 17 साल हो गए हैं। जिसकी टिकट 5000 रुपये की होती है। शो इतना पॉपुलर हैं की शो से पहले ही इसकी सारी टिकटें बिक जाती हैं और गजल कॉन्सर्ट से जो भी फंड आता है उसे मैं रेखा सप्रू जो कैंसर मरीजों के लिए एनजीओ चलाती हैं, उन्हें सब दे देते हैं। कोई एक पैसा नहीं रखता और ये हम 17 सालों से करते आ रहे हैं।

  6. बिग बॉस के लिए आप कुछ कहना चाहेंगे

    मुझे तो ये खबर भी सुनाई गई थी कि बिग बॉस वाले मुझे होस्ट बनाना चाहते हैं। पर अभी तक कोई खबर आई नहीं है तो हो सकता हैं मुझे एक मेहमान के तौर पर बुलाया जाए। सलमान की जगह बतौर होस्ट टीआरपी बढ़ाने के सवाल पर अनूप कहते हैं- ‘मेरी टीआरपी तो सबने देखी ही है। जो वहां पर सबसे ज्यादा थी। तो मेरे बाहर आते ही टीआरपी गिर क्यों गई।’

  7. आपको नहीं लगता इसमें जसलीन का भी हाथ था

    ऐसा बिलकुल नहीं था चाहने वाले सिर्फ मुझे ही देख रहे थे। और जब मैं बाहर आया तो टीआरपी काफी गिर गई थी जबकि सलमान तो वहीं के वहीं थे। तो अगर मैं सलमान की जगह होस्ट बनकर आया तो टीआरपी डबल हो जायेगी। 

  8. बिग बॉस के बाद कभी सलमान से मुलाकात हुई

    जी नहीं, क्योंकि हम सब अपने अपने कामो में इतने बिजी हैं कि मुलाकात नहीं हो पाई है। पर इतना है कि अगर वह लोग मुझे होस्ट ले लें तो उनकी टीआरपी डबल हो जायेगी।  
     

  9. बिग बॉस के बाद जिंदगी में क्या बदलाव आए हैं

    नहीं कोई बदलाव नहीं है जो पहले काम करता था अभी भी वही करता हूं। वैसे ही शोज करते हैं।  बस गजल सुनने वालों की संख्या बढ़ गई है।

  10. बिग बॉस 13 सीजन के बार में क्या कहना चाहेंगे

    इस बार भी खिलाड़ी काफी अच्छे हैं।  इस बार का सीजन भी अच्छा चलेगा और अगर मुझे बुला लें तो और अच्छा होगा।
     

    DBApp

‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}