-कैनविन फाउंडेशन की ओर से किया गया समारोह आयोजित
-फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन गोयल समेत कई अतिथियों ने लोगों को दिया सम्मान
गुरुग्राम, 24 सितम्बर, 2019। शायद ऐसा कार्यक्रम गुरुग्राम में पहली बार हुआ है, जब एक मंच पर एक साथ 370 विशिष्ट लोगों का सम्मान हुआ हो। ये विशिष्ट लोग वे थे, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से समाजसेवा करते हुये औरों को भी प्रेरणा दी है। कैनविन फाउंडेशन की ओर से इन हस्तियों का यहां अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित भव्य समारोह में सम्मान किया गया।
यह कार्यक्रम धारा 370 हटाने की खुशी में कैनविन फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन गोयल की ओर से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अर्थ फाउंडेशन के संस्थापक रवि कालरा, बीजेपी गुरुग्राम निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर, जाने-माने कवि अरुण जैमिनी, दिनेश रघुवंशी, अर्जुन अवार्डी राजकुमार सांगवान अतिथि के रूप में उपस्थित हुये। समारोह में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज बनवारी लाल सैनी, वरिष्ठ पत्रकार महेश बंसल, उद्योगपति जेएन मंगला, कमला नेहरू पार्क सुधार समिति से प्रेम बंसल, महावीर इंटरनेशनल से अशोक जैन, रोटरी क्लब ऑफ साउथ सिटी गुडगांव के अध्यक्ष मुनीष खुल्लर, पांच रुपये में लोगों को भोजन कराने वाले पंकज गुप्ता, देवेंद्र जैन, सतीश जैन, मनोज गुप्ता (गुड्डू), अजय गोयल, शिक्षाविद् भीष्म भारद्वाज, रोजलैंड स्कूल के चेयरमैन वाईपी गोयल, सेक्टर-१४ आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एचएस नंदा, सेवानिवृत वरिष्ठ आईआरएस कल्याण शर्मा, टोल हटाओ संघर्ष समिति से अत्तर ङ्क्षसह संधू, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव समेत शहर के अनेक समाजसेवियों को यहां सम्मानित किया गया। समाजसेवियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह, शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में 18 साल से लेकर 80 साल तक के लोग शामिल रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन मानव आवाज संस्था के संयोजक एडवोकेट अभय जैन ने किया।
सम्मान के साथ समाज को एकजुट करने का प्रयासः नवीन
समाजसेवी नवीन गोयल ने कहा कि वे तन-मन-धन से शहर की सेवा करने में जुटे हैं। यह सिर्फ एक सम्मान करने का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि शहर को एक करने का प्रयास है। एक माला में पिरोने का प्रयास है। हर क्षेत्र की हस्तियां यहां पहुंची हैं। उन सबको वे सम्मानित होते देख खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सम्मान देने को 370 लोगों का चयन धारा 370 हटने की खुशी में किया गया है। इसमें लगभग हर क्षेत्र से लोग शामिल किये गये। शहर में इतने बड़े पर सम्मान देना समाज को एकजुट करने का प्रयास है। शहर के विकास की योजनाओं पर सोचने और अपना मत रखने को उन्होंने समाज के इन अग्रणी लोगों से उन्होंने सहयोग, सलाह मांगी। नवीन गोयल ने कहा कि वे सच्ची भावना के साथ यह काम कर रहे हैं।
कैनविन फाउंडेशन कर रही सराहनीय कामः कालरा
अपने संबोधन में रवि कालरा ने कहा कि कैनविन फाउंडेशन बेहतर कार्य कर रही है। लगभग हर क्षेत्र के समाजसेवा में अग्रणी लोगों को यहां सम्मान करके फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन गोयल ने अपनी अच्छी और सकारात्मक सोच का परिचय दिया है। वे बधाई के पात्र हैं। सामान्य तौर पर ऐसा बहुत ही कम होता है या हुआ है कि इतने व्यापक पैमाने पर समाजसेवियों के लिए कोई सम्मान समारोह किया गया हो। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में समाजसेवियों की बहुत जरूरत है। नवीन गोयल जिस तरह से पर्यावरण, स्वच्छता समेत कई मुद्दों को लेकर कार्यरत हैं, उससे यह साफ है कि वे समाजसेवा को और भी बेहतरीन तरीके से करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सेवा, पर्यावरण की सेवा, गौ माता की सेवा हमें करनी चाहिये। क्योंकि आज कूड़े के ढेरों पर सूअर नहीं गौ माता नजर आती है। वह थैलियां खाली है।
———————————————————————