Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

केंद्रीय मंत्री ने कहा- नौकरी नहीं, उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी; प्रियंका बोलीं- लोगों का अपमान कर बच नहीं सकते

0
93
  • Hindi News
  • National
  • Santosh Gangwar said no lack of jobs lack of qualifications among North Indians

  • संतोष गंगवार बरेली में केंद्र सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियों की जानकारी दे रहे थे
  • प्रिंयका गांधी ने कहा- मोदी सरकार देश में आर्थिक मंदी लाई, इसके चलते नौकरियां छिन रहीं

Dainik Bhaskar

Sep 15, 2019, 04:04 PM IST

बरेली. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने शनिवार को उत्तर भारतीयों को लेकर विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश में नौकरियों की कमी नहीं है बल्कि उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी है। गंगवार ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि उन्हें जिस पद के लिए भर्ती करनी है उसके लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिलते हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गंगवार के इस बयान पर पलटवार किया।

प्रियंका गांधी ने कहा, ”मंत्रीजी, 5 साल से ज्यादा आपकी सरकार है। नौकरियां पैदा नहीं हुईं। जो नौकरियां थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं। नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे। आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं। ये नहीं चलेगा।”

जनता में शासन के प्रति विश्वास जगा: गंगवार

  • केंद्रीय मंत्री बरेली में केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दे रहे थे। गंगवार ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में अपने कार्य से जनता में शासन के प्रति विश्वास जगाया है। देश में आर्थिक मंदी जैसी स्थिति नहीं है। सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का विलय भी शामिल है।
  • संतोष गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और कई अन्य योजनाओं के जरिए सरकार ने छोटे व्यापारियों को बड़ा उद्यमी बनाने की कोशिश की। इससे देश में रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। केंद्र सरकार 2024 तक हर घर में पीने का पानी पहुंचाने के प्रति प्रतिबद्ध है।

मायावती बोलीं- देश से माफी मांगनी चाहिए

DBApp

‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}