- श्याओमी ने भारत में हुए स्मार्ट लिविंग 2020 इवेंट में अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च किए
- बैंड 4, स्मार्ट टीवी और वॉटर प्यूरीफायर की पहली सेल 29 सितंबर से शुरू होगी
- एमआई मोशन एक्टिवेटेड नाइट लाइट 2 की क्राउडफंडिंग सेल 18 सितंबर से शुरू होगी
Dainik Bhaskar
Sep 17, 2019, 05:51 PM IST
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी आज भारत में हुए स्मार्ट लिविंग 2020 में चार नए होम प्रोडक्ट लॉन्च किए। इसमें 4K डिस्प्ले वाले चार स्मार्ट टीवी, स्मार्ट कनेक्टिविटी से लैस स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर, एमआई बैंड 4 और मोशन एक्टिवेटेड नाइट लाइट 2 शामिल है। नाइट लाइट की क्राउडफंडिंग सेल 18 सितंबर रात 12 बजे से शुरू होगी जबकि बाकी प्रोडक्ट की पहली सेल 29 सितंबर से शुरू होगी। सभी प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट के अलावा एमआई की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। एमआई 4K स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 17,999 रुपए, एमआई बैंड 4 की कीमत 2,299 रुपए, वॉटर प्यूरीफायर की कीमत 11,999 रुपए है।
एमआई बैंड 4 लॉन्च, कीमत 2,299 रुपए
-
श्याओमी ने भारत में अपने लेटेस्ट फिटनेस बैंड एमआई बैंड 4 को लॉन्च किया। इसमें 0.95 इंच का फुल टच कलर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। जो एमआई बैड 3 से बड़ा है। इसमें पांच तरह से ब्राइटनेस एडजस्ट की जा सकता है।
-
इसमें 6 एक्सिस एक्सीरेलोमीटर दिए गए हैं, जो रोजाना की शारीरिक गतिविधियों पर नजर रखते हैं। इसमें साइकलिंग, एक्सरसाइज, रनिंग, स्विमिंग और वॉकिंग शामिल है।
- यह स्विम ट्रैकिंग फीचर से लैस है जो स्विमिंग के लगभग सारी एक्टिविटी ट्रैक करता है।
- इसमें नया यूआई दिया गया है। एमआई फिट ऐप की मदद से यूजर इसके फेस को कस्टमाइज कर सकता है।
- इसमें बड़ी स्क्रीन में टेक्स्ट और नोटिफिकेशन मिलते है। इसमें कॉल कट किया जा सकता है।
- यह स्लिप ट्रैकर और 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर के साथ आता है। इसकी मदद से म्यूजिक कंट्रोल किया जा सकता है।
- सिंगल चार्जिंग में यह 20 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा। इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी भी मिलती है।
- चीन में इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 1,700 रुपए है और एनएफसी वैरिएंट की कीमत 2,300 रुपए है।
एमआई स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर (RO+UV), कीमत 11,999 रुपए
- श्याओमी ने स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर (RO+UV) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। कंपनी का कहना यह है स्मार्ट, सेफ और सुविधाजनक है। इसे काफी कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया गया है, जिसे आसानी से कही भी लगाया जा सकता है। इसमें 7 लीटर का वॉटर टैंक है। यह पानी को तीन स्टेप में प्यूरीफाई करता है जो इसमें लगे तीन कार्ट्रेज की मदद से प्यूरीफाई होता है।
- इसकी सबसे खास बात यह है कि इस रियल टाइम में मॉनिटर किया जा सकता है। इसमें दो टीडीएस सेंसर लगे हैं। जो पानी का फिल्टर में आने से पहला का और प्यूरीफाई होने के बाद का टीडीएस यूजर को ऐप के जरिए बताता है।
- इसमें स्मार्ट ऐप कनेक्टिविटी मिलती है। जिसकी मदद से यह पता लगा सकते हैं कि कितनी पानी फिल्टर हो चुका है। साथ ही यह फिल्टर के हेल्थ के बारे में भी जानकारी देता है।
- यह भारत का पहला फिल्टर है जो DIY(डू-इट-यूअरसेल्फ) फिल्टर रिप्लेसमेंट के साथ आता है। रिप्लेसमेंट में सिर्फ 30 सेकंड का समय लगता है।
एमआई मोशन एक्टिवेटेड नाइट लाइट 2
- इवेंट में श्याओमी ने मोशन एक्टिवेटेड नाइट लाइट 2 भी लॉन्च किया। इसमें दो सेंसर है जो मोशन और लाइट को सेंस करेंगे।
- इसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है। इसमें 360 डिग्री रोटेशन की सुविधा भी मिलती है।
- इसकी पहली क्राउडफंडिंग सेल एमआई डॉट कॉम पर 18 सितंबर से शुरू होगी।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}