चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। भवन विद्यालय पंचकूला के लिए यह बड़े गर्व का बिषय है कि साउथ कोरिया युओसु; में आयोजित नवीं एशियाई योगा स्पोटर्स चैंपियनशिप में हमारे पाँचवी कक्षा के एक छात्रअयान अग्रवाल और योग अध्यापिका श्रीमती शिवानी सचदेवा ने महान उपलब्धि प्राप्त की है। सितंबर से 8 सितंबर 2019 तक आयोजित इस चैंपियनशिप मे विभिन्न एशियाई देशों ने भाग लिया। अयान अग्रवाल आ ैर श्रीमती शिवानी सचदेवा भारतीय दल का हिस्सा थी दोनों ने अपनी चुस्ती-फुर्ती और लचीलेपन से सबको प्रभावित किया। भारतीय दल द्वारा ओवर ऑल योगचैंपियनशिप जीती गई। अयान ने 8 से 11 वर्ष के सब-जूनियर ग्रुप-ए में आसन और कलात्मक योग में भी दो स्वर्ण पदक जीतेे। श्रीमती शिवानी ने प्रो फ़ैशनल योग कम्पीटीशन के सीनियरग्रुप-डी में का ंस्य पदक जीता। एशियाई योग फैडरेशन न े योग अध्यापिका श्रीमती शिवानी सचदेवा को एशियाई योग रैफऱी के डिप्लोमा के लिए परामर्श दिया जोकि भवन के लिए बड़े गर्व की बात है। आदरणीय संस्थापक अध्यक्ष कुलवंत सिंह जी, आई.ए.एस. रिटायर्ड और प्रबंधक कमेटी केसदस्यों ने इसे गर्व का विषय बताया और विद्यालय की प्रिंसीपल श्रीमती गुलशन कौर जी कोइस उपलब्धि के लिए बधाई दी। प्रिंसीपल श्रीमती गुलशन कौर जी ने श्रीमती शिवानी और अयानकी प्रशंसा करते हुए इस अभ ूतपूर्व सफलता के लिए उन्ह ें बधाई दी।वहीं तीन विद्यार्थियों की आई.आई.टी. गुहाटी में सर्वोत्तम अंक प्राप्त-भवनविद्यालय का नाम रोशन किया कि इसके ग्यारहवीं कक्षा के तीन विद्यार्थियो जीवेश, उदित सांघी और रिद्धिमन कौर ने टैक्नोथ्लोनकी प्रारंभिक परीक्षा में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा का आयोजन आई.आई.टी. गुहाटी द्वारा 14 जुलाई 2019 को किया गया थाइन विद्यार्थियों को एक गोल्ड सर्टिफिक़ेट से सम्मानित किया गया । इन विद्यार्थियों का गुहाटी में टेक्रोथ्लोनके लिए चयन किया गया है। चेयरमैन कुलवंत सिंह जी, आइ .ए.एस. (रिटायर्ड) और प्रबंधक कमेटी के गणमान्य सदस्यों ने इउपलब्धि पर प्रिंसीपल मैडम श्रीमती गुलशन कौरको बधाई दी। भवन पंचकूला के सात विद्यार्थियों -अदम्य चौहान, दृष्टि गुप्ता, सुयश अरोड़ा रिद्धिमन कौर ढिड़सा, कुशांग, जसनूर सिंह और वेदांत ठाकुर ने स्कॉलशिप टैस्ट में शानदार सफलता अर्जित की कीर्तिमान स्थापित किया।
Home
Citizen Awareness Group पंचकूला भवनविद्यालय के छात्रों ने योगा स्पोटर्स,आई.आई.टी.में शानदार सफलता अर्जित की कीर्तिमान...
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020