- कश्मीर में लगातार एनकाउंटर से आतंकी संगठनों का नया पैंतरा
- किस रास्ते से आतंकी लखनपुर पहुंचे, प्रशासन ने साध रखी है चुप्पी
Dainik Bhaskar
Sep 15, 2019, 07:57 AM IST
पठानकोट. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म करने और घाटी में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर जैसे आतंकी संगठन पंजाब में सक्रिय अपने नेटवर्क का इस्तेमाल कर घाटी में हथियार पहुंचाने की साजिश रच रहा है।
इस बात का सुरक्षा एजेंसियां पंजाब के माधोपुर से आगे जेएंडके के लखनपुर में एके-47 और एके-56 समेत एम्युनिशन से लदे ट्रक समेत पकड़े गए जैश के तीनों आतंकियों से पूछताछ में पता लगा रही हैं। आतंकियों से मिले मोबाइल फोन में फीड नंबर के आधार पर कश्मीर में बैठे उनके हैंडलर का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है, उसे फारेंसिक जांच को भेजा गया है।
पकड़े गए 3 आतंकियों को साथ लेकर की जा रही छापेमारी
घाटी में पिछले तीन सालों से सुरक्षा बलों की तादाद बढ़ी और लगातार एनकाउंटर आप्रेशन भी चल रहे हैं। पहली बार हथियारों का जखीरा पंजाब के रास्ते जेएंडके भेजे जाने का मामला पकड़ में आने से सुरक्षा एजेंसियों के कान भी खड़े हो गए हैं। पंजाब और जम्मू-कश्मीर के बाॅर्डर पर सुरक्षा के संसाधनों की कमी का फायदा उठाकर घाटी में आतंकियों तक हथियार पहुंचाने का नया रास्ता अपना रहे हैं। इसके लिए कहीं पाक में बैठे खालीस्तानी समर्थकों के गठजोड़ के सहारे पंजाब में नेटवर्क सक्रिय करने की कोशिश तो नहीं की जा रही है। फिलहाल तीनों आतंकियों को जेएंडके पुलिस साथ लेकर कश्मीर घाटी में छापेमारी कर रही है।
आखिरी बार ट्रक 3 सितंबर को मानसर के पार गया
तीसरे दिन भी पंजाब के किस रास्ते से आतंकी लखनपुर पहुंचे, उसके बारे में क्लीयर नहीं हो सका है और पंजाब से होकर गुजरे लखनपुर हथियारों के साथ आतंकी पकड़े जाने पर जिला पुलिस ने भी चुप्पी साध ली है। लखनपुर में हथियारों समेत पकड़ा ट्रक नं. जेके 13-ई-2000 इस साल जनवरी से अब तक मानसर टोल प्लाजा से 24 बार आर पार हुआ है और आखिरी बार ट्रक 3 सितंबर को मानसर के पार गया है। वापसी पर 12 सितंबर सुबह 8 बजे पकड़े गए ट्रक की इंट्री लखनपुर से 105 किलोमीटर दूर अमृतसर के कत्थूनंगल में 8 सितंबर की रात 9.15 बजे दर्ज हुई है।