Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

यौन शोषण के आरोप में घिरे सुभाष कपूर के साथ काम करेंगे आमिर, तनुश्री दत्ता ने उठाया सवाल

0
90
  • Hindi News
  • Bollywood
  • Tanushree Dutta Questioned On Aamir Khan Decision On Work With Subhash Kapoor In Mogul

Dainik Bhaskar

Sep 11, 2019, 06:38 PM IST

बॉलीवुड डेस्क.  डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म ‘मोगुल’ से दोबारा जुड़ने के आमिर खान के फैसले पर तनुश्री दत्ता ने सवाल उठाया है। उन्होंने एक बातचीत में कहा, “जब एक महिला उत्पीड़न की शिकार होती है और वह इस आघात और अपमान के कारण काम नहीं कर पाती है, तब बॉलीवुड में क्यों किसी की रातों की नींद हराम नहीं होती। अगर वे (आमिर) उसके (सुभाष कपूर) साथ काम करने को तैयार हो गए हैं तो उस महिला के साथ काम क्यों नहीं किया, जो उसके उत्पीड़न की शिकार हुई है।”
 

सिर्फ मीटू ले आरोपियों के साथ सहानुभूति क्यों: तनुश्री

  1. तनुश्री ने आगे कहा, “सिर्फ मीटू के आरोपियों के लिए सहानुभूति क्यों उमड़ रही है? कुछ दयाभाव पीड़ित लड़कियों के लिए भी दिखा दीजिए। सहानुभूति सभी के लिए होनी चाहिए। अगर बॉलीवुड के बड़े लोग इतने सेलेक्टिव हैं, तो यह उनकी करुणा नहीं है। जब ‘हॉर्न ओके प्लीज’ एपिसोड के बाद मेरी आजीविका छिन गई, तब किसी ने यह पूछने की जहमत नहीं उठाई कि मैं कैसे गुजारा कर रही हूं? मेरे लिए कोई सहानुभूति नहीं है आमिर?” 

  2. दरअसल, पिछले साल तनुश्री दत्ता ने ही नाना पाटेकर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए भारत में #मीटू अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा था कि 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी, जिसके चलते वो फिल्म से बाहर हो गई थीं और उसके बाद उन्हें इंडस्ट्री ही छोड़नी पड़ी। तनुश्री का आरोप यह भी था कि उस वक्त फिल्म की यूनिट में से किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया था। 

  3. आमिर ने सुभाष कपूर को लेकर क्या दलील दी

    सुभाष कपूर पर एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके चलते आमिर ने उनके साथ गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मोगुल’ करने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब वे फिल्म पर लौट आए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने सुभाष के साथ काम कर चुकीं 10-12 महिलाओं से बात की तो पाया कि कोई भी उन्हें लेकर असहज नहीं थी। उन्होंने पाया कि सभी महिलाएं कपूर के पक्ष में थीं और उनकी तारीफ कर रही थीं। इसके बाद उन्होंने ‘मोगुल’ पर वापसी का फैसला लिया। 

‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}