चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। उत्तर भारत का सबसे बड़ा शो मिस एंड मिसेज नॉर्थ इंडिया क्वीन 2019( फैशन कॉन्टेस्ट) का आयोजन ग्लैम ज़ोन यूनिसेक्स सैलून और स्टेप 2 स्टेप डांस स्टूडियो के सहयोग से किया गया। यह आयोजन मोहाली के सेक्टर 69 स्थित शेमरॉक स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया । (सुश्री रुपिंदर कौर ग्रेवाल, कोहिनूर मिसेज वर्ल्ड पंजाबी 2018 और एक्सोटिक अचीवर अवार्ड 2018), (श्रीमती मोनिका शर्मा, दिवा मिसेज इंडिया 2019) और दूरदर्शन के अश्वनी महेन्द्रू गेस्ट ऑफ ऑनर थे।श्री सुदर्शन (ग्लैम ज़ोन के सह-मालिक) और मिसेज परवीन, कॉन्टेस्ट के प्रस्तुतकर्ता मिस एवं मिसेज नॉर्थ इंडिया क्वीन 2019 हम इस इवेंट के साथ जुडक़र काफी खुश है जो शहर के प्रतिभाशाली लोगों के लिए फायदेमंद है । और हम आगे भी ऐसे इवेंट्स करते रहेंगे प्रतियोगिता के आयोजक श्री यतिन गुप्ता ने कहा, मुझे खुशी है कि इस आयोजन से मॉडलिंग सेक्टर को शानदार प्रतिक्रिया मिली। इस प्रतियोगिता ने सभी योग्य लड़कियों और महिलाओं को एक मंच दिया है। प्रतियोगिता के विजेताओं में मिस नॉर्थ इंडिया क्वीन 2019 वैशाली गुप्ता और मिसेज नॉर्थ इंडिया क्वीन 2019 रंजना गर्ग रही । श्रीमती श्रेणी 1ह्यह्ल रनर अप श्रीमती एकता चौहान और श्रीमती नेहा जुनेजा और 2ठ्ठस्र अप श्रीमती सिमरन अरोड़ा। मिस श्रेणी 1ह्यह्ल रनर अप मिस शीलू शाह और 2रनर अप मिस रिया मक्कड़ रही ।शो के उद्घाटन, ब्लैक मैजिक राउंड एंड इंट्रोडक्शन राउंड सहित तीन राउंड हुए, दूसरा वेस्टर्न और 3 स्टेप 2 स्टेप डांस स्टूडेंट स्टूडेंट्स के बीच कई विशिष्ट नृत्य प्रदर्शनों के साथ किया गया ढ्ढ सभी प्रतिभागियों को उपशीर्षक और मुकुट / ट्रॉफी और प्रत्येक श्रेणी में तीन विजेता (विजेता, प्रथम उपविजेता और दूसरा उपविजेता) से सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता की जूरीसुश्री सुमन आहूजा, मिसेज नॉर्थ इंडिया रॉयल 2018,सुश्री सोनिया, मिसेज वैसाखी स्टाइलिश क्वीन 2018 तथा फेस ऑफ इंडिया 201श्रीमती प्रीति पंछी, मॉडल, एक्टर, लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता,श्रीमती शालू गुप्ता, मिसेज ट्राइसिटी एवं मिसेज चंडीगढ़, एंटी करप्शन फ़ाउंडेशन ऑफ इंडिया की ब्रांड अंबेसडर,श्रीमती अदिति जैन, सामाजिक कार्यकर्ता व डीएम एनजीओ की निदेशक,सुश्री रितु गर्ग, ईवेंट ऑर्गनाइजरथी।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020