- पाक में हफ्तेभर में एक सिख और एक हिंदू लड़की को अगवा कर धर्म परिवर्तन कराने के मामले सामने आए
- पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने सिख लड़की का जबरन निकाह कराने पर इमरान खान को आड़े हाथों लिया
Dainik Bhaskar
Sep 03, 2019, 08:46 AM IST
नई दिल्ली. पाकिस्तान में लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को करतारपुर आने वाले सिख श्रद्धालुओं को सुरक्षा देने की बात कही। इस पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाक में सिख लड़की को अगवा कर जबरन निकाह कराया गया। इमरान उस पीड़िता की कोई मदद नहीं कर सके। लड़की को अभी तक इंसाफ नहीं मिला।
अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘घटना के कई दिन बीत गए, लेकिन इमरान खान अब तक पीड़िता जगजीत कौर की मदद करने में असफल रहे हैं। उस पीड़ित लड़की को मैं अपना पूरा सहयोग देना चाहता हूं। अगर पीड़िता और उसका परिवार पंजाब में रहना चाहे तो, मुझे बहुत खुशी होगी।’’
सिख श्रद्धालुओं को सुरक्षा हमारा कर्तव्य: इमरान
इमरान ने कहा, ‘‘करतारपुर और ननकाना साहिब मुस्लिमों के मक्का और मदीना की तरह ही पवित्र तीर्थ स्थान हैं। मैं वादा करता हूं कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होने देंगे और उन्हें सुरक्षा देंगे। यह हमारा कोई समर्थन नहीं है, बल्कि यह तो हमारा कर्तव्य है।’’
सिख समुदाय ने जताया विरोध
पाकिस्तान में दो हफ्ते के अंदर सिख और हिंदू समुदाय की दो लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराने के मामले सामने आए हैं। इसके विरोध में सिख समुदाय ने सोमवार को दिल्ली में प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे। सभी ने प्रधानमंत्री इमरान खान से पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा की मांग की।
सिख पीड़िता को शेल्टर होम भेजा
पाकिस्तान के ननकाना साहिब में एक सिख परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी 19 साल की बेटी को 27 अगस्त की रात अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया। इसके बाद लड़की का एक मुस्लिम लड़के से निकाह करा दिया। पीड़िता 30 अगस्त को मिल गई थी। कोर्ट के आदेश पर उसे शेल्टर होम भेज दिया है। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दावा किया कि लड़की अगवा नहीं हुई बल्कि उसने मर्जी से भागकर निकाह किया।