राजकीय महिला महाविद्यालय में शनिवार को एक दिवसीय एनएसएस शिविर व भारत विकास परिषद तोशाम शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम किया गया। चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार जितेंद्र भारद्वाज ने बतौर मुख्यअतिथि मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपने गुरुजनों का माल्यार्पण कर सम्मान सहित अभिनंदन किया व गुरुजनों से आशीर्वाद लिया। मंच संचालन करते हुए जयपाल शास्त्री ने संस्कृत भाषा के माध्यम से कहा कि गुरु की परंपरा प्राचीनकाल से चलती आ रही है प्राचीनकाल में भी गुरु को भगवान से भी बढ़कर माना जाता था। मुख्यातिथि जितेंद्र भारद्वाज ने छात्राओं को गुरु व शिष्य के रिश्ते का बखूबी वर्णन किया। छात्रा उर्मिला, अर्चना व प्रियंका ने कविता व संस्कृत भाषण के माध्यम से गुरु की महिमा का वर्णन किया। भारत विकास परिषद की ओर से छात्राओं का प्रतिनिधित्व करने वाली छात्रा ललिता व प्राचार्या सुनीता देवी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। परिषद के मुख्य संरक्षक एवं जिला संघचालक मा. आत्माराम ने गुरु-शिष्य संबंध पर विस्तार से प्रकाश डाला। दूसरी तरफ महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय एनएसएस शिविर में यूनिट 1 व यूनिट 2 की 200 स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया। शिविर का शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्या ईशा चौधरी ने सुबह साढ़े आठ बजे योग एवं व्यायाम के द्वारा किया। इसके बाद स्वयंसेविकाओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण की सफाई का कार्य किया गया। शिविर के दूसरे चरण में जल शक्ति जन शक्ति पर पोस्टर बनाने का कार्यक्रम किया गया जिसमें स्वयंसेविकाओं द्वारा विभिन्न संदेश देते हुए बनाए गए पोस्टरों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कंचेश, मीनाक्षी, डॉ. ईशा, डॉ. राजेंद्र, मा. आत्माराम, डॉ. राजेंद्र सिंह, सतीश मित्तल, आत्मप्रकाश काठपालिया, सतपाल दुहन, जयपाल शास्त्री, डॉ. रवि आदि उपस्थित थे।
तोशाम। राजकीय महिला महाविद्यालय में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में छात्रा को सम्मानित करते सीबीएलयू के रजिस्ट्रार जितेंद्र भारद्वाज व अन्य।