Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई गोकुल में -कुमार बंधुओं के भजनों पर झूमे श्रोता

0
116

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। श्रीकृष्ण जनमाष्टमी के पावन अवसर पर गुरुवार को प्राचीन कला केंद्र द्वारा मोहाली के डा.शोभा कौसर सभागार में एक भजन संध्या श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। एनजेडसीसी पटियाला के सहयोग स क रवाई गई इस संध्या में क्षेत्र की सुप्रसिद्ध भजन व सूफी व भजन गायक जोड़ी कुमार बंधुओं, अनूप कुमार व हेमंत कुमार ने अपने भजनों से पूरे माहौल को भक्ति रस में रंगते हुए कृष्णमय कर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत कुमार बंधुओं ने श्री गणेश जी के शोक वक्र तुंड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ, से की। उसके बाद उन्होंने मीरा बाई की स्वयं द्वारा स्वरबद्ध रचना मैं तो सांवरे के रंग राची, राग चारूकेशी में प्रस्तुत की। इसके बाद मीरा बाई की ही एक और रचना नटवर नागर नंदा भजो रे मन गोविंदा भी कुमार बंधुओं ने खूबसूरती से पेश कर भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप का वर्णन किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए इन्होंने अजब तेरी कारीगरी रे करतार, मनमोहना मनमोहना, मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है, तथा जग में सुंदर हैं दो नाम, कन्हैया किसको कहेगा तू मैया, यशेमती मैया से बोले नंद लाला, जैसे खूबसूरत भजनों से श्रोताओं को खूब निहाल किया। इसके बाद एक मीरा एक राधा दोनों ने श्याम को चाहा, वो काला एक बांसुरी वाला तथा ऐसी लागी लगन का भी श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया। मोहाली सीनियर सिटीजन संस्था के वरिष्ठ नागरिकों को आज की इस भजन संध्या में खास तौर पर आमंत्रित किया गया।कार्यक्रम को चरम पर पहुंचाते हुए अनूप कुमार व हेमंत कुमार ने अपने खूबसूरत अंदाज व सुरीली आवाज में बड़ी देर भई नंद लाला, कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा तथा जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई गोकुल मे देखो बाजे बधाई भजन सुनाकर श्रोताओं को भक्ति रस पर खूब झुमाया। हारमोनियम पर इनके साथ शीबू सिंह, तबले पर जयमल, की बोर्ड पर लोकेश राय तथा ढोलक पर मास्टर धर्मपाल ने भी जबरदस्त संगत की। मोहाली वरिष्ठ नागरिक संस्था के प्रिंसीपल एस चौधरी ने सभी को श्री जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कलाकारों को सम्मानित किया।