चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री।चैतन्य गौड़ीय मठ मंदिर सेक्टर 20 इस वर्ष भी प्रति वर्ष की भांति जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। इस वर्ष 49वीं जन्माष्टमी के अवसर पर लगाई विशेष झांकियां लोगों को काफी आकर्षित करेंगी ।चैतन्य गौड़ीय मठ मंदिर के मठाधीश स्वामी विष्णु महाराज ने बताया कि झांकियो के माध्यम से युवांओं को संस्$कृति से अवगत कराया जायेगा।चंडीगढ़ सेक्टर 20 के मठ मंदिर में आज भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को पिछले 48 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है । इन लाइट एंड साउंड वाली झांकियों का शुभारम्भ चंडीगढ भारतीय जनता पार्टी के सताते प्रेजिडेंट सनजय टंडन के कर कमलो द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि पर्व के मद्देनजर मंदिर में पिछले तीन महीनो से तैयारियां जोर शोर से चल रही थी। मंदिर को बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। जिसकी छटा देखते ही बनती है । मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर को अंदर तक बड़ी ही तन्मयता और श्रद्धाभाव से सजाय गया है। मठ की सुंदरता और सजावट को बनाए रखने के लिए भगवान श्री कृष्ण का फूलों का महल को विदेशों से विशेष रूप से मंगवाए गए फूलों से सजाया गया है। इन फूलों की कीमत लगभग 4:50 लाख रुपए के करीब है। जिसकी सुंदरता और महक पूरे मठ को आकर्षित और महका देती है । इस रोनक को आप जन्माष्टमी के दिन देख पाएंगे। उन्होंने बताया कि ये फूल लगभग 15 दिनों तक खराब भी नहीं होते।जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जन्माष्टमी उत्सव की रौनक व कारीगरी को बंगाल और बिहार राज्यों से आए विशेष कारीगर लोगों के सहयोग से पूरा किया गया है । प्रत्येक वर्ष फूलों से सजे और खूबसूरत मूर्तियों से सुसज्जित भगवान श्री कृष्ण की जन्म लीला जन्माष्टमी को देखने का उत्साह यहां आए भक्तों में देखा जाता है। जन्माष्टमी की रोज भगवान श्रीकृष्ण को रात 12:00 बजे 108 प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया जाता है। नए वस्त्रों को पहनाया जाता है, व लोगों में चरणामृत बाटा जाता है अगले दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस बार कि जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर बनाई गयी सभी झांकियां भी विजिटर्स को आकर्षित करेंगी। जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मठ मंदिर में जन्माष्टमी पर मंदिर में भगवान की झांकियां के साथ साथ इसकी सजावट और खूबसूरती को देखने वाले लोगों की सुविधा के लिए पीने के पानी की जगह-जगह व्यवस्था की गयी है,लेकिन आज पत्रकारेा ंको पानी पिलाने की कोई ब्यवस्था नहीं थी। सुरक्षा कि दृष्टि से चंडीगढ पुलिस की ओर से उचित पुलिस बल व मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।आगजनी जैसी घटना से बचाव के लिए अग्निशमन की गाडिय़ो कि भी व्यवस्था की गयी है।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020