Dainik Bhaskar
Aug 15, 2019, 01:44 PM IST
बॉलीवुड डेस्क. हमारा देश आज आजादी की 72वीं वर्षगांठ मना रहा है। देश की फिजां में घुली आजादी बॉलीवुड स्टार्स के मन में भी हिलोरें लेती है। वे इसकी इंपोर्टेंस और मायने पर अपने विचार खुलकर बयां करते हैं। हमने उनसे इस स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के महत्व पर बात की।
सेलेब्स इंडिपेंडेंस डे
-
आजादी के मायने तो मेरे लिए यह हैं कि आप अपने देश को कैसे सुधार सकते हैं। देश से बिना सोचे समझे हर हाल में प्यार करना मेरी समझ में तो नहीं आता। अपने देश के लिए कुछ करना है तो उसे क्रिटिकली देखना होगा। वह आप का सबसे बड़ा देशप्रेम है। लोग देश को मदर लैंड के तौर पर संबोधित करते हैं, पर मेरा मानना है कि वह प्यारे बच्चे की तरह है। उसे बहुत ज्यादा लाड़ प्यार से पालेंगे तो उसके बिगड़ने के चांसेज रहेंगे। आप एक खास तरीके से उसे संभालें, यह बहुत जरूरी है। आयुष्मान खुराना
-
इंडिपेंडेंस बहुत मायने रखती है। आज हमारी पीढ़ी अलग-अलग मुद्दों पर बात कर रही है। चाहे वो इक्वलिटी की बात हो या आर्टिकल 377 की। आज हमें इतनी आजादी मिली हुई है कि सेम जेंडर वाले प्यार तक को गुनाह नहीं माना जाता। इसका मतलब आज हमारी सोच भी आजाद हो चुकी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा
-
हाल ही में कश्मीर में एक बड़ा चेंज आया है। जब कभी कोई नया चेंज आता है तो उसका विरोध काफी होता। ऐसी स्थिति में हमको वेट एंड वॉच करना चाहिए और देखना चाहिए कि यह चेंज देश के लिए कैसा होगा। इस तरह से कहूं तो यह 15 अगस्त मेरे लिए सबसे सेंसिटिव इंडिपेंडेंस डे होगा। इस इंडिपेंडेंस डे पर मैं कहूंगा वेट एंड वॉच। जॉन अब्राहम
-
15 अगस्त मेरे लिए एक बहुत यादगार दिन है। इसी दिन मेरी बहन का बर्थडे भी है। मुझे याद है जब मैं स्कूल में थी तब 15 अगस्त के दिन इंदिरा गांधी जैसी ड्रेस पहनती थी। उनके जैसी साड़ी और उनके जैसे छोटे बाल कैरी करके ले जाती थी। आज भी वे बचपन के इंडिपेंडेंस डे बहुत याद आते हैं। कृति खरबंदा
-
इस इंडिपेंडेंस डे मैं अपने देश पर प्राउड फीलिंग की बात उठाना चाहूंगी। मैं जब भी बाहर जाती हूं तो देखती हूं कि लोग उनके देश को लेकर बहुत गर्व महसूस करते हैं, लेकिन हम भारतीय कभी-कभी हमारी लिमिटेशन और कमियों पर ही फोकस करते हैं। हम गरीबी और बढ़ती जनसंख्या के बारे में बोलते हैं। मुझे लगता है एक भारतीय होने के नाते हमको हमारे देश के पॉजिटिव और स्ट्रॉन्ग प्वॉइंट्स पर ध्यान देना चाहिए। विद्या बालन
-
हमें सिर्फ अंधविश्वास करके इस दिन को सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए और बाद में भूल नहीं जाना चाहिए। झंडा लहराकर लोग भूल जाते हैं कि हमें क्यों और कैसे आज़ादी मिली थी। अपनी बेवकूफी में हमें इस आज़ादी को जाया नहीं करना चाहिए। आर. बाल्की, निर्माता निर्देशक
-
स्वतंत्रता दिवस मुझे हमेशा गर्व से भर देता है, क्योंकि यही वह दिन है जिस दिन हमें आज़ादी मिली थी और आज हम जो कुछ भी है इसी पवित्र दिन की वजह से है। आजादी के लिए देश के कई नेताओं ने कड़ी महनत की थी। हमें उनको इस दिन के लिए शुक्रिया कहना चाहिए। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}