Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

छात्र चेतना जांच परीक्षा में 624 ने लिया हिस्सा

0
169

तर्कशील सोसायटी पंजाब की ओर से छात्रों को अंध विश्वास, वहम-भ्रम के अंधेरे से निकालकर वैज्ञानिक विचारों की रोशनी में लाने के लिए जलियांवाला बाग की शहादत शताब्दी को समर्पित छात्र चेतना जांच परीक्षा 2019 करवाई गई। इकाई संगरूर द्वारा यह परीक्षा प्रधान मास्टर परम वेद की अगुवाई में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल(लडके) भवानीगढ़ और स्थानीय आदर्श(मॉडल) सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करवाई गई। मास्टर परम वेद और तर्कशील नेता गुरदीप सिंह लहरा ने बताया कि मिडल व सेकेंडरी दो स्तरीय परीक्षा में छठी से आठवीं मिडल स्तर में 124 लकड़ियों व 59 लड़कों और नौवीं से बारहवीं सेकेंडरी स्तर में 315 लकड़ियों और 126 लड़कों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि पूरी ही परीक्षा नकल रहित व शांत माहौल में करवाई गई है। केन्द्र सुपरिटेंडेंट तर्कशील नेता सुखदेव सिंह किशनगढ, मास्टर हरीश कुमार व मूल्यांकन कमेटी के इंचार्ज कृष्ण सिंह ने बताया कि उतर पत्री का मूल्यांकन पांच दिन में किया जाना है। जल्द ही मेरिट सूची जारी की जाएगी। इस मौके पर प्रिंसिपल जोगा सिंह, चरण कमल सिंह, स्वर्णजीत सिंह, मनधीर सिंह, पूर्ण गुज्जरां, तरसेम चंद, प्रगट बालियां, गुरदीप सिंह लहरा, नछतर सिंह, रामसरूप, रमेश कुमार, संतोष पटवारी, रविंदर गुप्ता, संतोष चरणजीत सिंह, गुलजार सिंह, यादविंदर सिंह, सुखवीर सिंह, हरीश कुमार, नीरा रानी, दीपाली शर्मा, मोनिका, गुरप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, ममता रानी, दिव्या वर्मा, मनरीत कौर, लाभ सिंह, परमिंदर सिंह, ममता आदि उपस्थित थे।