- परेशान मुवक्किलों की कवरेज को लेकर वकीलों ने जताई आपत्ति
Dainik Bhaskar
Aug 08, 2019, 07:02 PM IST
चंडीगढ़ (ललित कुमार). हरियाणा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल के गठन के विरोध में काम का बहिष्कार कर रहे पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वकीलों ने गुरुवार को हाईकोर्ट के गेट नंबर एक के सामने मीडिया से हाथापाई की। वकील लोगों को भी हाईकोर्ट की बिल्डिंग में नहीं जाने दे रहे थे।
ऐसे में एक वृद्ध महिला को भी केस की पैरवी के लिए अंदर जाने से रोके जाने पर परेशान महिला की कवरेज जैसे ही एक टीवी चैनल की महिला पत्रकार ने करनी चाही तो वकीलों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।
पहले नारेबाजी की गई और फिर नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। मीडिया ने वकीलों को समझाना चाहा कि जिस तरह वे उनकी न्यूज कवरेज कर रहे हैं, इसी तरह मुवकिक्लों की परेशानी की भी बात करना चाहते हैं।
वकीलों ने इसका विरोध किया। इससे पहले हाईकोर्ट के एक जज के सेक्रेटरी को भी वकीलों द्वारा गेट पर रोके जाने को लेकर हाईकोर्ट के कर्मचारियों ने रोष जताया था। मामला चीफ जस्टिस तक पहुंचा था जिसके बाद वकीलों की तरफ से खेद जताया गया था।