Dainik Bhaskar
Aug 06, 2019, 07:39 PM IST
हॉलीवुड डेस्क. सोशल मीडिया पर गेम्स ऑफ थ्रोन की एक्ट्रेस आर्या स्टार्क का एक फोटो वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट में आर्या को कश्मीर की लड़की बताया जा गया है। पोस्ट में लिखा गया कि यह वह कश्मीरी लड़की है, जिसे इंडियन आर्मी ने पैलेट गन का इस्तेमाल कर अंधा कर दिया था और अब वह सड़कों पर भीख मांग रही है।
ये है वायरल ट्वीट : आर्या की फोटो ट्वीट करने वाले का ट्विटर अकाउंट जैदू नाम से है। जिसने डिस्क्रिप्शन में खुद को जनरल कमर बाजवा का निजी सलाहकार बताया है। कैप्शन में लिखा गया है कि वह एक पाकिस्तानी है। जैदू ने यह भी लिखा है कि उसके सभी ट्वीट्स मज़ेदार 100% नकली और काल्पनिक हैं, जिनकी किसी भी मृत या जीवित व्यक्ति से समानता महज संयोग है।
Kashmiri girl who became blind after she was hit by pellet gun, her brothers, father & mother were mercilessly killed, her sister was raped by Indian Army now begging on street of Srinagar.
Where is Humanity?#KashmirUnderThreat #OperationKashmir#IndiaUsingClusterBombs pic.twitter.com/Pcc94cQ7zC
— Zaidu🇵🇰 (@TheZaiduLeaks) August 3, 2019
ट्वीट से नफरत फैलाने की कोशिश : इस ट्वीट में लिखा गया है- कश्मीरी लड़की जो पैलेट गन की चपेट में आने के बाद अंधी हो गई थी। उसके भाइयों, पिता और मां को बेरहमी से मार दिया गया था। उसकी बहन का भारतीय सेना ने रेप किया था। जो अब श्रीनगर की सड़क पर भीख मांग रही थी। मानवता कहां है?
लोगों ने कर दिया ट्रोल : हालांकि जैदू को इस ट्वीट के बाद जमकर ट्रोल किया जा रहा है। किसी ने लिखा है तुम लोग गधे ही रहोगे। किसी यूजर ने आर्या स्टार्क और गेम ऑफ थ्रोन्स की जानकारी दी है। कुछ लोगों ने जैदू के ट्वीट पर रिप्लाय और कमेंट करने वालों पर भी तंज कसा है कि वे बिना सच जाने लिख रहे हैं। कुछ ने लिखा है आर्या स्टार्क कश्मीर कब आई।