ग्रामीण विकास व पंचायती विभाग के समूह संगठनों की ओर से मानसा की जिला कांग्रेस प्रधान व उसके समर्थकों के खिलाफ पुलिस केस कर्ज करवाने की मांग की गई है। वीरवार को समूह पंचायत विभाग के सदस्य हड़ताल पर रहे। जिला कांग्रेस प्रधान मानसा पर आरोप है कि सता के नशे में पार्टी वर्करों समेत एडीसी मानसा गुरमीत सिंह सिद्धू के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गलत शब्दावली का प्रयोग किया गया और उन्हें गैर कानूनी ढंग से दो घंटे तक बंदी बनाकर रखा गया। चेतावनी दी गई कि जब तक कांग्रेसी नेता के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होता तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे।
पंचायत विभाग की ज्वाइंट एक्शन कमेटी की अगुवाई में सैकडे कर्मचारियों द्वारा जिला परिषद दफ्तर के आगे रोष धरना दिया गया। ऐलान किया गया जब तक जिला कांग्रेस कमेटी मानसा की प्रधान पर बनती धाराओं के तहत केस दर्ज नहीं होता तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। बीडीपीओ एसोसिएशन के राज्य प्रधान सुखचैन पापड़ा ने बताया कि ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा फैसला लिया गया है कि यदि आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई न की गई तो 2 अगस्त को पंचायत विभाग के समूह अधिकारी/कर्मचारी द्वारा मानसा में डीसी दफ्तर के समक्ष राज्य स्तर रोष धरना देेंगे। यदि फिर भी आरोपियों के खिलाफ बनती पुलिस कार्रवाई न की गई तो संघर्ष को और तीखा रूप दिया जाएगा।
यूनियन की हड़ताल के कारण गांवों में होने वाले विकास कार्य रुक गए है। हड़ताल के कारण गांवों की गलियों-नालियों का काम, मनरेगा का काम, छप्पड़ों की सफाई का काम, दफ्तरी काम आदि ठप पड़ गए हैं। आज यूनियन के सदस्य मानसा में एकत्रित होंगे, जहां पर राज्य स्तरीय धरना दिया जाएगा। इस मौके पर एक्सईएन रणजीत सिंह शेरगिल्ल, डीडीपीओ नरभिंदर सिंह ग्रेवाल, प्रीत महिंदर सिंह सहोता, वरिंदर कुमार, जतिंदर सिंह, रणधीर सिंह, राज कुमार, निर्भय सिंह, कंवलजीत सिंह सेखों, लखवीर सिंह तुंगा आदि उपस्थित थे।
संगरूर में धरने को संबोधित करते हुए बीडीपीओ एसोसिएशन के राज्य प्रधान सुखचैन पापड़ा।