- फोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर और 4230 एमएएच की बैटरी मिलेगी
- रियलमी 3i को रियलमी 3 (8,999 रुपए) के सस्ते वैरिएंट के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है
Dainik Bhaskar
Jul 12, 2019, 07:55 PM IST
गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी 15 जुलाई को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 3i लॉन्च करेगी। कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर मौजूद टीजर पेज पर एक-एक कर इसके फीजर्स को अपडेट करना शुरू कर दिया है। टीजर पेज के मुताबिक फोन में 6.22 इंच का वॉटरड्रॉप डिस्प्ले, 4230 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर होगा। कंपनी ने इसके बैक पैनल के लुक को भी जारी कर दिया है, इसमें ग्रेडिएंट डायमंड-कट डिजाइन देखने को मिलेगी।
रियलमी 3i की टीजर इमेज
रियलमी 3 से कम हो सकती है कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 15 जुलाई को कंपनी रियलमी X को भी लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक यह एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा जिसमें 4 जीबी तक की रैम होगी। इसे रियलमी 3 के सस्ते वैरिएंट के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। भारत में लॉन्च हो चुके रियलमी 3 की कीमत 8,999 रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि रियलमी 3i इससे सस्ता होगा।
रियलमी 3i के टीजर पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें