- पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के लिए यह मैच विदाई से पहले बेहतर प्रदर्शन का दबाव लाएगा
- पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह अब करीब-करीब नामुमकिन जैसी हो गई है
Dainik Bhaskar
Jul 07, 2019, 08:31 AM IST
खेल डेस्क. विश्व कप में शुक्रवार को एशिया की दो टीमों के बीच मुकाबला होगा। लॉर्ड्स के मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश आमने-सामने होंगे। दोनों ही टीमों के लिए इस विश्व कप का यह आखिरी मैच होगा। इसकी वजह ये है कि दोनों ही सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हैं। यह इस विश्व कप का 43वां मैच होगा और भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा।
जिस तरह का प्रदर्शन बांग्लादेश ने किया है, उससे लगता है कि इस मुकाबले में वो पाकिस्तान पर भारी पड़ सकती है। मशरफे मोर्तजा की कप्तानी वाली टीम तीनों क्षेत्रों में पाकिस्तान से बेहतर लग रही है। यहां हम आपको इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 की जानकारी दे रहे हैं।
पाकिस्तान : दो स्पिनर्स के साथ उतरने का प्लान
पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी बेहतर है। तीन लेफ्ट आर्म पेसर वहाब, आमिर और शाहीन उनके पास हैं। लेकिन, लॉर्ड्स में तेज धूप की वजह से विकेट अब सूख चुकी है और माना जा रहा है कि यहां अब स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी। लिहाजा, शादाब और इमाद वसीम दोनों को इस मैच में खिलाया जा सकता है। सलामी जोड़ी अब तक कुछ खास नहीं कर सकी है। लेकिन, मध्यक्रम में बाबर और हारिस सोहेल अच्छा खेल रहे हैं।
ये हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग XI
इमाम उल हक, फख्र जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (विकेटकीपर और कप्तान), आसिफ अली, इमाद वसीम, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी।
बांग्लादेश : महमूदउल्लाह करेंगे वापसी
मिडल ऑर्डर में बांग्लादेश को कुछ दिक्कतें पेश आई हैं। शाकिब अल हसन गजब की फॉर्म में हैं लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका है। लिटन दास और मुशफिकुर रहीम टुकड़ों में अच्छा खेले हैं। अब संभावना है कि कम से कम इस मैच में महमूदउल्लाह वापसी कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो बांग्लादेश की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो जाएगी। गेंदबाजी तो पहले से ही काफी बेहतर है। मुस्तफिजुर ने भारत के खिलाफ कमाल की बॉलिंग की थी।
ये है सकती है बांग्लादेश की प्लेइंग XI
तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, सैफुद्दीन, मशरफे मोर्तजा (कप्तान), रूबेल हसन, मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान।