- आखिरी मैच जीतने के साथ पाक के न्यूजीलैंड के बराबर पॉइंट्स हो गए, लेकिन नेट रन रेट में कीवी टीम आगे
- सरफराज ने कहा कि टीम जीत की राह पर है, ऐसे में हमें अब आगे की योजना तैयार करनी है
Dainik Bhaskar
Jul 06, 2019, 09:44 AM IST
लंदन. पाकिस्तान ने शुक्रवार को बांग्लादेश को 94 रन से हराकर अपने वर्ल्ड कप अभियान का अंत जीत के साथ किया। पाक पिछले चार मैचों में लगातार जीत के बावजूद खराब रन रेट की वजह से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका। इस पर कप्तान सरफराज अहमद का कहना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच 105 रन पर ऑल आउट होने के बाद उन्हें बड़ा नुकसान पहुंचा। विंडीज ने इस मैच में लक्ष्य महज 14 ओवर में ही हासिल कर लिया था।
वर्ल्ड कप के इस मैच के बाद जहां विंडीज का एनआरआर प्लस में था, वहीं पाक का माइनस में काफी नीचे चला गया। सरफराज ने कहा, “यह हमारे लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण था। हमने अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन क्वालिफाई नहीं कर पाए। भारत के खिलाफ हार के बाद खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया। हमने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों विभागों में सुधार किया।
न्यूजीलैंड से नेट रन रेट में पीछे रही पाक
पाक ने अपने आखिरी चार मैचों में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराया, लेकिन सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए यह काफी नहीं रहा। आखिरी मैच में जीत के बाद उसके पॉइंट्स न्यूजीलैंड के बराबर हैं, लेकिन नेट रन रेट (न्यूजीलैंड: 0.175, पाक: -0.43) में टीम काफी पीछे ही रही।
आगे की योजना पर काम करने की जरूरत
पाक के आगे के सफर पर पूछे जाने पर सरफराज ने कहा, “वर्ल्ड कप के बाद अब हमारे पास दो महीने हैं। टीम के साथ काफी किया जाना है। अभी हम मैच जीत रहे हैं, इसलिए सब ठीक है। इमाम, बाबर और हारिस ने बढ़िया बल्लेबाजी प्रदर्शन दिखाया। गेंदबाजों में आमिर, शादाब, वहाब, शाहीन अच्छा खेले।”