- स्टीव के बेटे रॉबर्ट क्लेरेंस ने ट्वीट किया- पिता और मैं खाना खिलाते हुए, एक ही जगह पर और एक ही मगरमच्छ को
- स्टीव इर्विन की 4 सितंबर 2006 को स्टिंग रे मछली के दंश से मौत हो गई थी
Dainik Bhaskar
Jul 05, 2019, 08:15 AM IST
मेलबर्न. विश्व में मगरमच्छों के जानकार के तौर पर कोई मशहूर है, तो वे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव इर्विन थे। उन्होंने अपना सारा जीवन सरीसृपों (रेंगने वाले जीवों) के साथ बिताया था। उनका बेटा रॉबर्ट क्लेरेंस भी उनकी ही राह पर ही चल रहा है। रॉबर्ट ने अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए मगरमच्छ के साथ वाली वैसी ही फोटो शेयर की है, जैसी 15 साल पहले स्टीव ने की थी।
पालतू मगरमच्छ का नाम मरे है
-
खास बात यह है कि 15 साल पहले स्टीव ने जिस मगरमच्छ के साथ जिस जगह पर फोटो खिंचवाई थी, उनके बेटे ने भी उसी मगरमच्छ और उसी जगह पर यह फोटो ली है। रॉबर्ट ने बुधवार को यह फोटो ट्विटर पर शेयर की। मगरमच्छ का नाम मरे है।
Dad and me feeding Murray… same place, same croc – two photos 15 years apart ❤️🐊 pic.twitter.com/9Ybp5AnTOI
— Robert Irwin (@RobertIrwin) July 3, 2019
-
18 साल के रॉबर्ट ने ट्वीट किया, ‘‘पिता और मैं मरे को खाना खिलाते हुए। उसी जगह पर, उसी मगरमच्छ को, दो फोटो 15 साल बाद।’’ रॉबर्ट फोटो में अपने पिता की तरह ही दिख रहे हैं। रॉबर्ट ने पिता की तरह ही कपड़े और जूते पहने थे।
-
स्टीव की 44 साल की उम्र में 4 सितंबर 2006 को मौत हो गई थी। समुद्र में शूटिंग के दौरान स्टिंग रे मछली ने उन्हें दंश मार दिया था। तब रॉबर्ट करीब 3 साल के थे। स्टीव की बड़ी बहन बिंदी और पत्नी टेरी उनका जू संभाल रहे हैं। जू में करीब 1200 जानवर हैं।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}