- पुणे के कोंढवा इलाके में शुक्रवार देर रात बारिश की वजह से हुआ हादसा
Dainik Bhaskar
Jun 29, 2019, 09:38 AM IST
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मरने वालों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है
- बिल्डर के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज करने का आदेश
पुणे (महाराष्ट्र). पुणे के कोंढवा इलाके में बारिश की वजह से एक सोसाइटी के कैम्पस की दीवार शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे नजदीक की झुग्गियों पर गिर गई। 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें 11 पुरुष, दो महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। तीन लोगों को बचा लिया गया है। मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर है।
पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने बताया कि बड़ा तालाब मस्जिद क्षेत्र में हादसे वाली जगह झुग्गियां निचले इलाके में हैं। सोसाइटी के कैम्पस की दीवार ऊपरी हिस्से में थी। बारिश की वजह 50 फीट लंबी दीवार के नीचे की मिट्टी धंसने से ढह गई और नीचे झुग्गियों पर गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मरने वालों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- मेरी धमाके की वजह से नींद खुली
बिल्डिंग में रहने वाले सौरभ ने बताया, “मुझे देर रात डेढ़-दो बजे के बीच एक तेज आवाज सुनाई दी। मैंने खिड़की से झांक कर देखा तो नीचे कम्पाउंड की दीवार टूटी हुई थी। मैं भाग कर नीचे पहुंचा तो मुझे एक महिला चीखती हुई नजर आई। इस बीच कुछ और लोग आ गए। इसके बाद हमने सोसाइटी के तीन-चार लोगों के साथ बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में पार्किंग में खड़ी कारें भी क्षतिग्रस्त हुईं। वे नीचे झुग्गियों के पास जा गिरीं।”
मारे गए ज्यादातर लोग बिहार से
मारे गए ज्यादातर लोग बिहार के रहने वाले हैं। मृतकों के नाम आलोक शर्मा (28), मोहन शर्मा (20), अजय शर्मा (19), अभंग शर्मा (19), रवी शर्मा (19), लक्ष्मीकांत सहानी (33), अवधेत सिंह (32), सुनिल सिंह (35), ओवीदास (6), सोनाली दास (2) , विमा दास (28) , संगीता देवी (26) है। बाकी मरने वालों की जानकारी अभी मिल नहीं पाई है।