- Hindi News
- International
- Bangkok, A Buddhist temple in The gold plated statue of football legend David Beckham on an altar
- 1999 में जब मैनचेस्टर ने एफए कप और प्रीमियर लीग जैसे कई टूर्नामेंट जीते थे, तब यह मूर्ति बनी थी
- बेकहम मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब से खेलते थे, इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के कप्तान भी रहे
Dainik Bhaskar
Jun 24, 2019, 07:52 AM IST
बैंकॉक. थाईलैंड के एक बौद्ध मंदिर में फुटबॉलर डेविड बेकहम की सोने की मूर्ति लगाई गई है। इसे 20 साल पहले बनवाया गया था, जब मैनचेस्टर इंग्लिश क्लब ने एक सीजन में लगातार तीन ट्रॉफी अपने नाम की थीं। मंदिर के उप मठाधीस बूनरेउंग पोनियोवारो के मुताबिक, ‘‘एफए कप और यूईएफए चैंपियन लीग और मूर्ति के बनने का समय 1999 था। यह वहीं समय था जब मैनचेस्टर ने टॉफी जीती थी। 1998-99 मैनचेस्टर के इतिहास का सबसे सफलतम सीजन था।’’
मूर्ति बड़ों से लेकर बच्चों तक के आकर्षण का केंद्र
-
पर्यटक थिटिमा मुनमई ने मोबाइल से मूर्ति की फोटो लेते हुए बताया, मैं मूर्ति से काफी प्रभावित हूं। यह लोगों को मंदिर में आने को विवश करती है। यही नहीं बच्चे तक इसे देखने आते हैं।
-
बेकहम की मूर्ति को मंदिर में ऐसे स्थापित किया गया है, जैसे मंदिरों में हिंदू पौराणिक पात्र गरुण को स्थापित किया जाता है। बैकहम की मूर्ति को उस समय की ट्रेडमार्क जर्सी भी पहनाई गई है।
-
मंदिर में पॉप कल्चर के अनेक करेक्टर्स चित्रित हैं। इनमें वूल्वरिन, सुपरमैन और पिकाचु जैसे कई नाम हैं। कला के ये महानायक मंदिर में अच्छे प्रतीक माने जाते हैं। क्योंकि ये महानायक बौद्ध धर्म की रक्षा में मददगार हो सकते हैं।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}