- अफगानिस्तान को हराकर भारत ने टूर्नामेंट में दर्ज की अपनी चौथी जीत
- न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बेहद करीब पहुंच ऑलआउट हो गई विंडीज
Dainik Bhaskar
Jun 23, 2019, 09:16 AM IST
खेल डेस्क. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में शनिवार (22 जून) को दो मुकाबले खेले गए। जिसमें से पहले में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया, वहीं दूसरे में न्यूजीलैंड ने वेस्ट इंडीज को 5 रन से हराया। इन दोनों मैचों के बाद विश्व कप अंक तालिका में एकबार फिर बदलाव हुआ है, और न्यूजीलैंड की टीम फिर सबसे ऊपर पहुंच गई है। विंडीज को हराकर पॉइंट टेबल में उसने एक पायदान की बढ़त लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर दिया। वहीं भारतीय टीम भी एक पोजिशन के फायदे के साथ तीसरी पोजिशन पर पहुंच गई है।
न्यूजीलैंड अबतक नहीं हारी कोई मैच
वेस्ट इंडीज को हराने के बाद न्यूजीलैंड के 6 मैचों में 11 अंक हो गए हैं और वो टॉप पर काबिज हो गई है। टूर्नामेंट में वो अबतक एक भी मैच नहीं हारी है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। जिसके 6 मैचों में 10 अंक हैं। भारतीय टीम तीसरे और इंग्लैंड की टीम 6 मैचों में 8 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। वर्ल्ड कप में आज (23 जून) पाकिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा, इस मैच के परिणाम का असर अंक तालिका में टॉप की चार टीमों की स्थिति पर नहीं होगा।
9 अंकों के साथ तीसरी पायदान पर भारत
टूर्नामेंट के अपने पांचवें मैच में अफगानिस्तान को हराने के साथ ही भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में एकबार फिर तीसरी पोजिशन पर पहुंच गई। ऐसा करते हुए उसने इंग्लैंड को चौथे स्थान पर धकेल दिया। पांच मैचों में भारत के अब 9 अंक हो गए हैं और वो भी अबतक कोई मैच नहीं हारी है। भारत का अगला मुकाबला वेस्ट इंडीज के साथ 27 जून को होगा।
वर्ल्ड कप में टीमों को इस तरह दिए जा रहे अंक
टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसके मुताबिक इसमें हिस्सा ले रहीं सभी 10 टीमों को आपस में खेलना होगा। फॉर्मेट के मुताबिक जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं, वहीं टाई और मैच रद्द होने की स्थिति में दोनों को 1-1 अंक दिया जाता है। मैच हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलता। ग्रुप स्टेज मुकाबले पूरे होने के बाद अंक तालिका में प्रमुख चार स्थानों पर मौजूद टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेंगी। समान अंक होने पर नेट रनरेट के आधार पर सेमिफाइनलिस्ट टीम का फैसला होगा।
And with that thrilling win, New Zealand go atop the #CWC19 standings!#BackTheBlackCaps | #WIvNZ | #CWC19 pic.twitter.com/evoqMUqVpW
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 22, 2019