घसो कलां गांव में योगशाला बनवाने की मांग को लेकर उपमंडल कार्यालय परिसर के गेट पर अनशन पर बुधवार से बैठे घसो कलां के ग्रामीण, खिलाड़ियाें का नायब तहसीलदार नरेश कुमार ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। डीसी डॉ. आदित्य दाहिया ने ग्रामीणों, खिलाड़ियाें को दो महीने में गांव में योगशाला बनाने का आश्वासन दिया।
धरने पर मौजूद ग्रामीण डीसी के बुलावे पर जींद उनसे मिलने पहुंचे। यहां पर ग्रामीण ने डीसी के समक्ष अक्टूबर महीने में एडीसी जींद द्वारा योगशाला बनवाने का आश्वासन देने के बाद भी न बनने की बात भी कही। ग्रामीण नवीन, नसीब, विक्की, नन्हा, सतीश, मनोज ने बताया कि गांव में युवाओं का खेलों की तरफ रूझान बढ़ रहा है। ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा अक्टूबर में किए गए योगशाला के निर्माण को लेकर जमीन देने की बात कहने के बाद पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित करके जमीन देने के बाद भी यहां पर कोई कार्य शुरू नहीं करवाया गया। एक तरफ तो पूरे देश में योग दिवस 21 जून को मनाया जा रहा है, जबकि गांव में योगशाला को लेकर पंचायत द्वारा जमीन देने के बाद भी यहां पर कोई निर्माण नहीं करवाया जा रहा है। यहां योगशाला बनने के बाद ग्रामीण योग के लिए प्रेरित होंगे तो युवाओं को अभ्यास के लिए मैदान मिलेगा। युवाओं का रूझान निरंतर खेलों की तरफ बढ़ रहा है। एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी युवा खेल रहे हैं। गांव योगशाला के निर्माण को लेकर डीसी जींद ने दो महीने का आश्वासन दिया है। दो महीने के बाद अगर इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वो जींद जाकर अनिश्चिकालीन अनशन शुरू करेंगे। नायब तहसीलदार नरेश कुमार ने कहा कि घसो कलां के खिलाड़ी, ग्रामीण बुधवार से गांव में योगशाला के निर्माण को लेकर अनशन पर थे। डीसी जींद से मिलने के लिए यहां से ग्रामीण जींद गए थे। डीसी जींद के आश्वासन पर ग्रामीणों ने अनशन समाप्त कर दिया है।
उचाना. योगशाला बनाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे घसो कलां गांव के खिलाड़ियों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाते नायब तहसीलदार नरेश कुमार।