Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

बिहार में लू से 2 दिन में 143 मौतें; दूसरे दिन भी औरंगाबाद में 33 और पटना में 11 की जान गई

0
137

  • बिहार के कई शहरों में रविवार को पारा 41 और पटना में 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा
  • राज्य में लू से सबसे ज्यादा मौतें औरंगाबाद जिले में हुईं, रविवार को 33 और शनिवार को 30 की जान गई
  • मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिन तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं

औरंगाबाद/गया/नवादा/पटना. बिहार में गर्मी का कहर जारी है। दो दिन में लू की वजह से 143 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, इनमें रविवार को 77 और शनिवार को 66 मौतें शामिल हैं। औरंगाबाद जिले में दूसरे दिन रविवार को  33 लोगों की जान गई। सबसे ज्यादा 17 मौतें औरंगाबाद सदर अस्पताल में हुई। वहीं, नवादा में 12, पटना में 11, गया में 9, बक्सर में सात और आरा में पांच की लू की वजह से जान चली गई।

रविवार को प्रदेश में पटना सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 45 डिग्री रहा, जो शनिवार के मुकाबले 0.8 डिग्री से कम है। वहीं, गया का अधिकतम तापमान 44.4, भागलपुर का 41, मुजफ्फरपुर का 42.6 डिग्री रहा। रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने औरंगाबाद, नवादा और गया का दौरा किया। अस्पतालों में एसी और पंखा के साथ कूलर लगाने के आदेश दिए गए। इन जिलों में दिन भर लू के थपेड़ों से बेहाल मरीज शरीर में जलन की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचते रहे।

औरंगाबाद में हर आधे घंटे में एक मौत, दो दिन में 63

औरंगाबाद में रविवार को भी डॉक्टर बेबस दिखे। हर आधे घंटे पर एक मौत हो रही थी। लगातार मरीजों की बाढ़ सदर अस्पताल में आती गई और कुछ-कुछ देर पर मौतें होती रहीं। उधर, गया में लू से दो दिनों में 34 लोगों की मौत हो चुकी है। 

शहर  रविवार को मौतें  शनिवार को मौतें
औरंगाबाद 33 30
नवादा  12 8
पटना  11 3
गया 9 25
बक्सर 7
आरा 5
कुल  77 66

स्कूल बंद, तापमान 41 डिग्री के पार

  • लू और गर्मी की वजह से गया, औरंगाबाद, नवादा और पटना में स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। इन शहरों में रविवार को तापमान 41 से 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। पटना शहर में तापमान 45 डिग्री के पार रहा।
  • इन शहरों के अस्पतालों में इलाज के लिए पटना से मेडिकल टीम भेजी गई है। सभी अस्पतालों के कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है।
  • मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, गया समेत राज्य के कई इलाकों मेंअगले चार दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। 20 जून के बाद से मौसम में बदलाव आएगा। गया जिले के कुछ हिस्सों में बारिश भी होगी। 

डॉक्टरों की देशभर में आज हड़ताल, बिहार में भी ठप रहेगी ओपीडी 
पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों के समर्थन में सोमवार को देशभर में डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टरोंपर हमले के विरोध में ओपीडी समेत सभी गैरजरूरी स्वास्थ्य सेवाएं सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 तक बंद रहेंगी। हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं चलती रहेंगी। बिहार के डॉक्टरों ने भी ओपीडी सेवा ठप रखने की घोषणा की है। आईएमए बिहार के वरीय उपाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने बताया कि सूबे में एईएस और लू के प्रकोप को देखते हुए इमरजेंसी और पोस्टमॉर्टम सेवा को इससे मुक्त रखा गया है।