Dainik Bhaskar
Jun 14, 2019, 09:41 AM IST
गैजेट डेस्क. अमेरिकन कंपनी बॉस ने गुरुवार को अपने प्रीमियम सनग्लासेस बॉस फ्रेम को भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 21,990 रुपए है। इनकी बिक्री अगने हफ्ते से भारतीय बाजार में शुरू की जाएगी। कंपनी ने इसी के साथ बॉस फ्रेम के लिए लेंस कलेक्शन भी पेश किया है। कंपनी के मुताबिक ये तीन तरह के फंक्शन है- पहला प्रीमियम सनग्लासेस, दूसरा वायरलेस हेडफोन और तीसरा ऑडियो एआर फीचर।
यह कंपनी का पहला प्रोडक्ट है जो बॉस के एआर प्लेटफार्म पर बेस्ड है। इसमें 9 एक्सिस हेड मोशन सेंसर है, जिससे सनग्लासेस यूजर की लोकेशन को ट्रैक करता है और उसे मैप की मदद से वॉयस कमांड के जरिए सही रास्ता भी बताता है।
बॉस ने लेंस कलेक्शन भी किया पेश
-
बॉस के प्रीमियम सनग्लासेस बॉस फ्रेम की कीमत 21,990 रुपए है जो दो तरह के स्टाइल लार्ज अल्टो और स्मालर रोंडो में उपलब्ध होगा। बॉस फ्रेम लेंस कलेक्शन के पोलराइज्ड की कीमत 1,990 रुपए से शुरू है जबकि नॉन पोलाराइज्ड लेंस की कीमत 2,990 रुपए से शुरू है। इसे 20 जून से देशभर में मौजूद बॉस स्टोर्स से खरीदे जा सकेंगे।
-
बॉस फ्रेम में छोटा बोस ऑडियो सिस्टम लगा है, यह वायरलेस हेडफोन का भी काम करेगा। इसमें माइक्रोफोन के साथ मल्टीफंक्शनल बटन है जो पावर और पेयरिंग का काम करती है। इसमें सिरी, गूगल असिस्टेंट, कॉल्स, कमांड और गाने सुनने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
-
अन्य डिवाइस की तरह बॉस फ्रेम को भी स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। यह दो डिजाइन अल्टो और रोंडो में उपलब्ध है। रोंडो राउंड शेप में है जो छोटे आकार का है जबकि अल्टो बड़ा और स्क्वायर शेप में है।
-
कंपनी का दावा है कि दोनों सनग्लास 99% तक यूवीए/यूवीवी किरणों से आंखों को बचाते हैं। यह सिर्फ 45 ग्राम वजनी है। इसके लेंस को आसानी से निकाला और फिट किया जा सकता है।
-
यह फ्रेम बॉस एआर प्लेटफार्म पर बेस्ड है। हालांकि यह वीडियो एआर कैपेबिलिटी की जगह सिर्फ ऑडियो एआर कैपेबिलिटी से लैस है। इसके एआर ऑडियो इंपुट यूजर के म्यूजिक सुनने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं।
-
इसके फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए बॉस कनेक्ट ऐप को डाउनलोड करना होगा, जो फिलहाल सिर्फ आईओएस यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बनाया जा रहा है।
-
कंपनी के मुताबिक इसमें लगी बैटरी 3.5 घंटे का प्लेबैक बैकअप और 12 घंटे का स्टैंडबाय बैकअप देती है। यह दो घंटे से कम समय में फुल चार्ज हो जाती है।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();}}