- वेस्ट इंडीज ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था
- ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की थी
खेल डेस्क. विश्व कप क्रिकेट 2019 में 6 जून गुरुवार को दो मजबूत टीमों के बीच मुकाबला होगा। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्ट इंडीज का मुकाबला करेगी। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें तेज गेंदबाजी पर ज्यादा निर्भर नजर आती हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा इस लिहाज से भारी कहा जा सकता है कि उनके पास एडम जैम्पा जैसा विश्व स्तरीय स्पिनर हैं। हालांकि, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे नामी तेज गेंदबाज भी उनके पास हैं। लेकिन, वेस्ट इंडीज को भी आप किसी भी लिहाज से कमजोर नहीं कह सकते। बहरहाल, यहां हम जानते हैं कि ट्रेंट ब्रिज में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या रह सकती हैं।
वेस्ट इंडीज : रसेल और गिल फिट
विंडीज के फैन्स के लिए अच्छी खबर है। पाकिस्तान के खिलाफ मांस पेशियों में खिंचाव की वजह से लड़खड़ाते नजर आए क्रिस गेल और कंधे की चोट से परेशान आंद्रे रसेल अब पूरी तरह फिट हैं। वेस्ट इंडीज इस मैच में ऑफ स्पिनर एश्ले नर्स को भी मैदान में उतार सकती है।
ये हो सकती है वेस्ट इंडीज की प्लेइंग 11
क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रेथवेट, एश्ले नर्स, शेल्टन कोर्टेल और ओश्ने थॉमस।
ऑस्ट्रेलिया : फिट और मजबूत
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस विश्व कप में पूरी ताकत उतर रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने कोई जल्दबाजी नहीं की थी। वॉर्नर और स्मिथ की वापसी से बैटिंग में पुरानी ताकत लौट आई है। टीम में अच्छे ऑल राउंडर भी हैं।
ये हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), नाथन कुल्टर नाइल, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और एडम जैम्पा।