- फाइनल मैच स्पेन के शहर मैड्रिड के वांदा मेट्रोपोलितानो स्टेडियम पर खेला जाएगा
- मैच का प्रसारण सोनी नेटवर्क पर रात 12:30 बजे से किया जाएगा
- टॉटेनहैम के चोटिल फुटबॉलर हैरी केन की इस मैच में वापसी होगी
खेल डेस्क. चैम्पियंस लीग के फाइनल में इंग्लैंड के दो क्लबों लिवरपूल और टॉटेनहैम की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला स्पेन के शहर मैड्रिड के वांदा मेट्रोपोलितानो स्टेडियम पर शनिवार रात 12:30 बजे से (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा। टॉटेनहैम ने नीदरलैंड के क्लब अजाक्स और लिवरपूल ने स्पेन के क्लब बार्सिलोना को सेमीफाइनल में हराया था। टॉटेनहैम की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। यूरोप के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में 11 साल बाद इंग्लैंड के दो क्लब आमने-सामने होंगे। पिछली बार 2008 में चैम्पियंस लीग के खिताबी मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड और चेल्सी की टीम आमने-सामने थीं।
लिवरपूल की टीम लगातार दूसरे साल और कुल 9वीं बार फाइनल में पहुंची है। लिवरपूल 10 साल बाद लगातार दो फाइनल खेलने वाले टीम बनी है। इससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड 2008 और 2009 में फाइनल खेला था।
2000 के बाद से पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम चैम्पियन नहीं बनी
टॉटेनहैम की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची। उसकी नजर खिताबी जीत पर है। हालांकि, चैम्पियंस लीग का इतिहास उसके पक्ष में नहीं है। पिछले पांच मौकों पर पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इनमें चेल्सी (2008), आर्सेनल (2006), मोनाको (2004), बायर लेवरकुसेन (2002) और वेलेंसिया (2000) की टीमें शामिल हैं।
लिवरपूल की टीम 5 बार यूरोपीय कप/चैम्पियंस लीग का फाइनल जीती
लिवरपूल नौवीं बार यूरोपीय कप या चैम्पियंस लीग का फाइनल खेलेगी। इनमें से पांच बार वह चैम्पियन बनी है। हालांकि, पिछले दो फाइनल (2007, 2018) में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन में लिवरपूल-टॉटेनहैम के बीच यह तीसरा मुकाबला होगा। दोनों टीमें इससे पहले दो बार आमने-सामने हो चुकी हैं। दोनों में लिवरपूल को जीत मिली थी। 13वीं बार दोनों टीमें एक सीजन में तीसरी बार आमने-सामने होंगी। लिवरपूल 1985-86 में तीनों मैच जीती थी।
हैरी केन दोनों टीमों में सबसे सफल खिलाड़ी
गोल करने वाले टॉप-20 खिलाड़ियों में टॉटेनहैम के सिर्फ दो ही फुटबॉलर हैं। टॉटेनहैम के स्टार खिलाड़ी हैरी केन ने इस सीजन में टीम के लिए सर्वाधिक गोल किए। उन्होंने 8 मैच में 5 गोल किए। एक गोल असिस्ट भी किया। लुकस मौरा ने भी 5 गोल किए, लेकिन उन्होंने कोई गोल असिस्ट नहीं किया। वहीं, लिवरपूल के भी दो फुटबॉलर्स टॉप-20 में शामिल हैं। मोहम्मद सालाह ने 11 मैच में 4 गोल किए और 2 गोल असिस्ट किए। वहीं, रोबर्टो फिरमिन्हो ने 4 गोल किए और एक गोल असिस्ट किया।