Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

इंग्लैंड ने द. अफ्रीका को 104 रन से हराया, लगातार चौथी बार ओपनिंग मैच में मेजबान टीम जीती

0
99

  • इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 311 रन बनाए, उसके 4 बल्लेबाजों जेसन रॉय, जो रूट, इयॉन मॉर्गन और बेन स्टोक्स ने अर्धशतक लगाए
  • दक्षिण अफ्रीका 39.5 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई; स्टोक्स ने 2 विकेट लिए, प्लेयर ऑफ द मैच बने

लंदन. वनडे वर्ल्ड कप के पहले मैच में गुरुवार को इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हरा दिया। यहां के ओवल स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 311 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 39.5 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई। विश्व कप का यह लगातार चौथा सीजन है, जब ओपनिंग मैच में मेजबान टीम जीत हासिल करने में सफल रही है। इससे पहले 2003 में हुए वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी मेजबानी में वेस्टइंडीज के हाथों उद्घाटन मैच में हार गई थी। पांचवीं बार मेजबानी कर रहे इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप में 5वीं बार उद्घाटन मैच जीता। इससे पहले उसने 1975, 1979, 1983, 1999 के वर्ल्ड कप में भी ओपनिंग मैच में जीत हासिल की थी।

इंग्लैंड ने चौथी बार 100 से ज्यादा रन से जीता वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच

साल किसके खिलाफ मैदान नतीजा
1975 भारत लार्ड्स इंग्लैंड 202 रन से जीता
1979 ऑस्ट्रेलिया लार्ड्स इंग्लैंड 6 विकेट से जीता
1983 न्यूजीलैंड द ओवल इंग्लैंड 106 रन से जीता
1999 श्रीलंका लार्ड्स इंग्लैंड 8 विकेट से जीता
2019 दक्षिण अफ्रीका द ओवल इंग्लैंड 104 रन से जीता

बेन स्टोक्स का ऑलराउंड प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका की ओर से ओपनर क्विंटन डीकॉक हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 74 गेंद पर 68 रन बनाए। उनके अलावा रसी वान डर डुसेन (50), हाशिम अमला (13), एडेन मार्कराम (11), एंडिले फेहलुकवायो (24) और कगिसो रबाडा (11) ही दहाई के अंक तक पहुंच पाए। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 27 रन देकर 3 विकेट लिए। लियाम प्लंकेट और बेन स्टोक्स 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। स्टोक्स इंग्लैंड के हाइएस्ट स्कोरर भी रहे। आदिल रशीद और मोइन अली ने भी 1-1 विकेट लिए।

स्टोक्स

स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों जेसन रॉय, जो रूट, इयॉन मॉर्गन और बेन स्टोक्स ने अर्धशतक लगाए। स्टोक्स 89 रन बनाकर अपनी टीम के हाइएस्ट स्कोरर रहे। वे प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एंगिडी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 66 रन देकर 3 विकेट लिए। इमरान ताहिर ने 61 और कगिसो रबाडा ने 66 रन देकर 2-2 विकेट लिए। एंडिले फेहलुकवायो भी एक विकेट लेने में सफल रहे।

जेसन रॉय और जो रूट ने शतकीय साझेदारी की

इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने मैच की दूसरी ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को विकेट के पीछे क्विंटन डीकॉक को कैच आउट करा दिया। इसके बाद जेसन रॉय और जो रूट ने टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया। जेसन ने 7 चौके की मदद से 51 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, रूट ने 5 चौके की मदद से 56 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। रॉय 54 और रूट 51 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने आउट होने से पहले दूसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की। इयॉन मॉर्गन 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

मॉर्गन-स्टोक्स ने 100+ रन की साझेदारी की

मॉर्गन ने बेन स्टोक्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 106 गेंद पर 106 रन की साझेदारी की। जोस बटलर को 18 रन के निजी स्कोर पर लुंगी एंगिडी ने बोल्ड किया। एंगिडी ने मोइन अली (3 रन) को भी पवेलियन भेजा। क्रिस वोक्स कगिसो रबाडा की गेंद पर फाफ डुप्लेसिस के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने 14 गेंद पर 13 रन बनाए। एंगिडी ने स्टोक्स को शतक बनाने से रोक दिया। उन्होंने स्टोक्स को बैकवर्ड पॉइंट पर हाशिम अमला के हाथों कैच कराया।

ताहिर वर्ल्ड कप में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर

ताहिर वर्ल्ड कप के 44 साल के इतिहास में पहली गेंद फेंकने वाले दुनिया के पहले स्पिनर हैं। उनसे पहले किसी भी स्पिनर ने वर्ल्ड कप में पहली गेंद नहीं फेंकी थी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर इस मैच से वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू करेंगे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं। उनका बाहर बैठना पड़ा। क्रिस मॉरिस भी इस मैच में नहीं खेल पाए।

भारत के मदन लाल ने वर्ल्ड कप में पहली गेंद फेंकी थी

साल गेंदबाज देश
1975 मदन लाल भारत
1979 एंडी राबर्ट्स वेस्टइंडीज
1983 रिचर्ड हेडली न्यूजीलैंड
1987 विनोथेन जॉन न्यूजीलैंड
1992 क्रैग मैकडरमॉट ऑस्ट्रेलिया
1996 डोमिनिक कॉर्क इंग्लैंड
1999 डॉरेन गफ इंग्लैंड
2003 शॉन पोलाक दक्षिण अफ्रीका
2007 उमर गुल पाकिस्तान
2011 शफीउल इस्लाम बांग्लादेश
2015 नुआन कुलाशेखरा श्रीलंका
2019 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका

स्कोरबोर्ड : इंग्लैंड

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
जेसन रॉय कै. डुप्लेसिस बो. फेहलुकवायो 54 53 8 0
जॉनी बेयरस्टो कै. डिकॉक बो. ताहिर 0 1 0 0
जो रूट कै. जेपी डुमिनी बो. कगिसो रबाडा 51 59 5 0
इयॉन मॉर्गन कै. मार्कराम बो. ताहिर 57 60 4 3
बेन स्टोक्स कै. हाशिम अमला बो. एंगिडी 89 79 9 0
जोस बटलर बो. लुंगी एंगिडी 18 16 0 0
मोइन अली कै. डुप्लेसिस बो. एंगिडी 3 9 0 0
क्रिस वोक्स कै. डुप्लेसिस बो. रबाडा 13 14 1 0
लियाम प्लंकेट नॉटआउट 9 6 1 0
जोफ्रा आर्चर नॉटआउट 7 3 1 0

रन : 311/8, ओवर : 50, एक्स्ट्रा : 10
विकेट पतन : 1-1, 2-107, 3-111, 4-217, 5-247, 6-260, 7-285, 8-300

गेंदबाजी : इमरान ताहिर 10-0-61-2, लुंगी एंगिडी 10-0-66-3, कगिसो रबाडा 10-0-66-2, ड्वाइन प्रिटोरियस 7-0-42-0, एंडिले फेहलुकवायो 8-0-44-1, जेपी डुमिनी 2-0-14-0, एडेन मार्कराम 3-0-16-0

स्कोरबोर्ड : दक्षिण अफ्रीका

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
क्रिंटन डीकॉक कै. रूट बो. प्लंकेट 68 74 6 2
हाशिम अमला कै. बटलर बो. प्लंकेट 13 23 1 0
एडेन मार्कराम कै. रूट बो. जोफ्रा आर्चर 11 12 2 0
फाफ डुप्लेसिस कै. अली बो. आर्चर 5 7 1 0
रसी वान डर डुसेन कै. अली बो. आर्चर 50 61 4 1
जेपी डुमिनी कै. स्टोक्स बो. अली 8 11 1 0
ड्वाइन प्रिटोरियस रन आउट (स्टोक्स/मॉर्गन) 1 1 0 0
एंडिले फेहलुकवायो कै. स्टोक्स बो. राशिद 24 25 4 0
कगिसो रबाडा कै. प्लंकेट बो. स्टोक्स 11 19 2 0
लुंगी एंगिडी नॉटआउट 6 5 0 1
इमरान ताहिर कै. रूट बो. स्टोक्स 0 1 0 0

रन : 207/10, ओवर : 39.5, एक्स्ट्रा : 10

विकेट पतन : 1-36, 2-44, 3-129, 4-142, 5-144, 6-167, 7-180, 8-193, 9-207, 10-207

गेंदबाजी : क्रिस वोक्स 5-0-24-0, जोफ्रा आर्चर 7-1-27-3, आदिल रशीद 8-0-35-1, मोइन अली 10-0-63-1, लियाम प्लंकेट 7-0-37-2, बेन स्टोक्स 2.5-0-12-2

दोनों टीमें :

इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकेट।
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, रसी वान डर डुसेन, जेपी डुमिनी, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर।