Dainik Bhaskar
May 26, 2019, 10:52 AM IST
- वेबसाइट ने कहा हमारा इरादा किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं
- गूची ने दस्तार पहनाकर मॉडलिंग भी करवाई, विवाद के बावजूद नहीं मांगी माफी
चंडीगढ़. इटालियन फैशन ब्रांड गूची ने पगड़ी को टोपी की तरफ फैशन के तौर पर इस्तेमाल कने के लिए एक वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन बेचा। इस बात का सिख जत्थेबंदियों ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध शुरू कर दिया। कहा कि दस्तार कोई फैशन नहीं है, यह सिखों की धार्मिक पहचान है। विवाद बढ़ने पर ऑनलाइन वेबसाइट ने तो माफी मांग ली लेकिन गूची ने अभी तक माफी नहीं मांगी है। इस वजह से अभी तक विवाद जारी है।
दरअसल गूची ने रेडिमेड दस्तार को ऑनलाइन वेबसाइट नॉर्डस्ट्रॉम पर 790 डॉलर (करीब 55 हजार रुपए) में बेच रही थी। साथ ही दस्तार पहनाकर मॉडल्स से रेंप वॉक भी करवाई गई। इसी के बाद सोशल मीडिया पर गूची के इस कदम का विरोध शुरू हो गया।
कई सिख संगठनों ने कहा कि दस्तार को इतने महंगे दामों पर बेचने का कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने इच्छुक लोगों को फ्री में दस्तार ऑफर की। साथ ही कहा कि वे दस्तार बांधना भी सिखाएंगे और रंग भी उनकी पसंद का होगा। सिख धर्म से जुड़े लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध बढ़ा तो वेबसाइट ने माफी मांग ली। दस्तार बेचने वाली वेबसाइट नॉर्डस्ट्रॉम ने सोशल मीडिया पर माफीनामा लिखा। कहा है कि हमने इस उत्पाद को वेबसाइट से हटा दिया है। हमारा उद्देश्य किसी के धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीक को ठेस पहुंचाना नहीं था। अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची तो हम उनसे माफी मांगते हैं। गूची ने भी स्टोर्स से दस्तार को हटा लिया है लेकिन अभी तक माफी नहीं मांगी।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();}}